मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन 19 जून से शुरू होगा
20 जून 2025, इंदौर: मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन 19 जून से शुरू होगा – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप एवं भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम योजना अंतर्गत विपणन वर्ष – 2025-26 में निर्धारित समर्थन मूल्य 8575 प्रति क्विंटल पर अंतिम पुष्टि शासन स्तर पर मूंग की खरीदी के लिए पंजीयन 19 जून से 5 जुलाई 2025 तक किया जायेगा।
किसानों से अपील की गई है कि पंजीयन के लिए आवश्यक किसान का नाम, आधार नबंर, खसरा खतौनी की प्रति, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, भूमि का विवरण संबंधी दस्तावेज सफल पंजीयन के लिए अवश्य रखें तथा किसान अपनी उपज का पंजीयन कराने से पहले आधार नंबर से बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर को आवश्यक रूप से लिंक करा ले। किसान के परिवार में जिन सदस्यों के नाम भूमि होगी वे सभी अपना पृथक-पृथक पंजीयन करायेंगे। किसान की भूमि यदि अन्य जिले में है तो उस जिले में पंजीयन कराया जायेगा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर भूमि होने पर एक ही केंद्र पर सभी भूमियों का पंजीयन होगा।
किसानों से अपील की गई है कि निर्धारित समयावधि में पंजीयन अवश्य करें , अपना खाता एवं दस्तावेज अद्यतन रखें, पंजीयन की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2025 के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र एमपी किसान एप पर पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है एवं एमपी ऑनलाइन कियोस्क, सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन की स:शुल्क 50 रुपये प्रति पंजीयन की व्यवस्था की गई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: