राज्य कृषि समाचार (State News)

उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु पंजीयन कराएं  

24 जून 2025, अनूपपुर: उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु पंजीयन कराएं – एकीकृत  बागवानी मिशन योजना अंतर्गत जिले में उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा दिये जाने हेतु केन्द्रीय एवं राज्य पोषित योजनाओं में क्षेत्र विस्तार हेतु लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। जिसमें कृषक अपनी निजी भूमि पर फलदार पौधे लगाकर दो वर्षों में अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही संकर सब्जी, मसाला और पुष्प की खेती पर कृषकों को अनुदान मिलेगा। उद्यानिकी में यंत्रों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 20 एचपी तक के ट्रेक्टर पर 2.25 लाख रुपये का अनुदान, पावर ट्रिलर 8 बीएचपी पर 85000 रुपये का अनुदान देय है। अन्य पौधसंरक्षण यंत्रों पर भी 50 प्रतिशत अनुदान देय होगा। कोल्ड स्टोर निर्माण पर 35 प्रतिशत पश्चावर्ती बैंक ऋण अनुदान अधिकतम 5000 एमटी क्षमता तक तथा कोल्ड रूम निर्माण पर पीएमएफएमई योजनान्तर्गत 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपये तक अनुदान देय है। उक्त योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषकों को एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर ऑनलाइन  पंजीयन कराना होगा।

ऑन लाइन  पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज – भूमि का बी-1, बैंक पासबुक की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर कृषक स्वयं ऑनलाइन के माध्यम से या कियोस्क सेंटर पर जाकर पंजीयन करा सकेंगे। अधिक जानकारी हेतु कृषक अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से अथवा  मोबाइल  नम्बर 9424700738 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कृषक, संयुक्त कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-58 में संचालित कार्यालय सहायक संचालक उद्यान में भी कार्यालयीन समय पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement