राज्य कृषि समाचार (State News)

मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन

होशंगाबाद ,हरदा में मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन 

2700 करोड़ की आमदनी की सम्भावना 

Advertisement
Advertisement

 भोपाल: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया कि होशंगाबाद ज़िले में 182000 हेक्टर एवं हरदा ज़िले मे 78000 हेक्टर क्षेत्र मे मूँग फ़सल इस वर्ष बोयी गई है इस प्रकार होशंगाबाद एवं हरदा ज़िले को मिलाकर 260000 हेक्टर में मूँग लगी है । 

इस अंचल में इस वर्ष ग्रीष्मकालीन मूंग की बहुत अच्छी पैदावार हुई है होशंगाबाद एवं हरदा ज़िले में 15 क्विंटल प्रति हेक्टर की उत्पादकता के मान से लगभग 3.90 लाख मैट्रिक टन मूँग का उत्पादन सम्भावित हैं जो रूपये 7050 MSP के मान से लगभग 2700 करोड़ की कुल आय लगभग 60,000 किसानो को प्राप्त होगी ।60 दिन की फसल से किसानों को ये  आमदनी , ख़रीफ़ -रबी के बाद साल के अंत में बोनस के रूप में होगी ।होशंगाबाद ज़िले में  मूँग के 27000 हेक्टर रकबे मे एवं हरदा ज़िले के 23000 हेक्टर मे तवा नहर से सिंचाई हुई है।

Advertisement8
Advertisement

कृषि मंत्री के प्रयासों से तवा डेम  से मिला पानी 

क्षेत्र के मूँग किसान  कृषि मंत्री कमल पटेल  के प्रयासों की सराहना करते हैं और बताते हैं कि स्वयं किसान होने के कारण  कमल पटेल खेती किसानी की कठिनाइयों को समझते हैं और उनके त्वरित निर्णयों से  तवा डेम से मूँग फ़सल के लिये पानी छोड़ें जाने से मूँग फ़सल का क्षेत्र बढ़ सका ।

Advertisement8
Advertisement

प्रदेश मे कुल ग्रीष्मक़ालीन मूँग का क्षेत्र 4.5 लाख हेक्टर मे से 2.60 लाख हेक्टर( लगभग 55 प्रतिशत) होशंगाबाद एवं हरदा ज़िले में ही है। इसके अलावा नरसिंघपुर सिहोर रायसेन देवास खंडवा जबलपुर आदि ज़िलों में भी ग्रीष्मकालीन मूँग की खेती होती है ।

श्री जीतेंद्र सिंह संयुक्त संचालक ने बताया की  होशंगाबाद ज़िले में प्रदेश की कुल ग्रीष्मक़ालीन बोनी का लगभग 40 प्रतिशत बोनी हुई है जो प्रदेश की सर्वाधिक क्षेत्र है । ज़िले में लगभग 2.75 लाख मेट्रिक टन मूँग उत्पादन प्राप्त होने की सम्भावना है जिससे ज़िले के किसानो क़ो 60 दिन की फसल से लगभग 2000 करोड़ का टर्नओवर प्राप्त होने की संभावना है. इस अंचल में ग्रीष्मकालीन मूंग की प्रति हेक्टेयर औसत पैदावार 10 से 12 क्विंटल हुई है जो एक उपलब्धि है.

Advertisements
Advertisement5
Advertisement