कृषि के नवाचार एवं बेहतर कृषि तकनीकी के लिए मिला सम्मान
20 फ़रवरी 2025, भोपाल: कृषि के नवाचार एवं बेहतर कृषि तकनीकी के लिए मिला सम्मान – कृषि विज्ञान केंद्र सिवनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ शेखर सिंह बघेल के मार्गदर्शन में इंजीनियर कुमार सोनी एवं डॉ जी के राणा के द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर द्वारा आयोजित किसान मेला सह प्रदर्शनी 18 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया इस किसान मेला एवं प्रदर्शनी में 50 से अधिक कृषि जानकारी हेतु स्टाल लगाए गए जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र सिवनी के द्वारा कृषि तकनीकी के नवाचार एवं कृषि जानकारी से संबंधित प्रचार प्रसार हेतु स्टॉल लगाया गया जिसमें गेहूं चना मटर सरसों अलसी मक्का धान कुसुम सूरजमुखी श्री अन्न आदि के नवीनतम बीज कृषि तकनीक एवं नवाचार की साथ ही केंचुआ खाद मुनगा बेगानी सेम जैव उर्वरक जैविक खेती पशुपालन इकाई की मॉडल एवं सीड बॉल का भा.कृ.अनु.प. खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर (म.प्र.) द्वारा आयोजित किसान मेला सह प्रदर्शनी 2025 में कृषि विज्ञान केंद्र सिवनी के द्वारा उच्च तकनीकियों एवं गुणवत्तायुक्त उत्पादों का प्रदर्शन किया गया शासकीय स्टॉल श्रेणी में कृषि विज्ञान केंद्र सिवनी को द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मेला की उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि जबलपुर के महापौर श्री जगत बहादुर सिंह एवं निदेशक डी डब्ल्यू आर डॉ जे एस मिश्रा द्वारा केवीके के स्टॉल का निरीक्षण किया और कार्यों की सराहना की I
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


