राजगढ़ कलेक्टर ने नवाचारों का किया निरीक्षण
08 सितम्बर 2025, राजगढ़: राजगढ़ कलेक्टर ने नवाचारों का किया निरीक्षण – कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने गत दिनों पचोर विकासखंड के ग्राम बिलापुरा, मऊ, बरूखेड़ी एवं बिलोदा पूर्विया का भ्रमण कर उन्नतशील किसानों, उद्यमियों एवं नवाचारों का निरीक्षण किया।
ग्राम बिलापुरा में कलेक्टर ने PMFME यूनिट “स्वास्तिक नमकीन” (संस्थापक श्री गिरिराज गुप्ता) का निरीक्षण किया। इस इकाई को उद्यानिकी विभाग द्वारा अधिकतम 10 लाख रुपए तक का 35 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया गया है। ग्राम मऊ एवं बरूखेड़ी में कलेक्टर ने महिला कृषक श्रीमती सोना बाई पति श्री रमेशचंद्र राजपूत द्वारा कृषि विभाग से प्राप्त सोयाबीन प्रदर्शन (RVSM 11-35) का अवलोकन किया। साथ ही, श्री राजेश शर्मा पुत्र श्री भागीरथ शर्मा के प्रक्षेत्र पर जाकर पैक हाउस, टमाटर की खेती, फार्म पॉंड इत्यादि का निरीक्षण किया। यहां पारंपरिक खेती से हटकर अपनाई जा रही उद्यानिकी फसलों एवं नवाचारों का अवलोकन किया गया।
ग्राम बिलोदा पूर्विया में कृषि विभाग द्वारा आयोजित तिलहन योजना अंतर्गत वैल्यू चैन प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर ने भाग लिया। उन्होंने किसानों को आधुनिक तकनीक एवं नवाचार अपनाने हेतु प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण में उन्नतशील किसान श्री सतीश बेस, श्री उत्तम सिंह, श्री राजेंद्र सिंह, श्री हरिसिंह सहित अनेक किसान उपस्थित रहे। इस अवसर पर कृषि उपसंचालक श्री सचिन जैन, उपसंचालक उद्यानिकी श्री वीरेंद्र सिंह मीणा, प्रधान वैज्ञानिक श्री एस.के. कौशिक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री राजेश राजपूत, वरिष्ठ उद्यानिकी विकास अधिकारी श्री अजय राजपूत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture