डिण्डौरी कलेक्टर ने कृषि में किये जा रहे नवाचारों का किया निरीक्षण
09 दिसंबर 2024, डिण्डौरी: डिण्डौरी कलेक्टर ने कृषि में किये जा रहे नवाचारों का किया निरीक्षण – कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने विकासखंड शहपुरा के ग्राम करोंदी में उपयोग किए जा रहे कृषि में नवाचारों का निरीक्षण किया। उन्होंने नरवाई प्रबंधन के लिए उपयोग किए जा रहे हैप्पी सीडर एवं उर्वरक छिड़काव के लिए उपयुक्त ड्रोन तकनीक का प्रायोगिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कृषि में नवाचार कर रहे कृषकों से भी चर्चा की। उपसंचालक सुश्री अभिलाषा चौरसिया ने हैप्पी सीडर तकनीक की जानकारी देते हुए बताया कि हैप्पी सीडर रोटर और जीरो ड्रिल मशीन को मिलाकर तैयार की गई मशीन है जिसका उपयोग नरवाई प्रबंधन में आसानी से किया जा सकता है इसके उपयोग से कृषक श्रम की बचत कर सकते हैं एवं फसल अवशेषों को आसानी से खेत की मिट्टी में मिलाया जा सकता है तथा साथ में बोवनी भी हो जाती है। हैप्पी सीडर के माध्यम से प्रति एकड़ खेती में चार से पांच हजार रुपए तक की बचत होती है। साथ ही नमी प्रबंधन, कार्बनिक पदार्थों में वृद्धि होती है।
श्री सिंह ने ग्राम करोंदी के कृषक श्री भीमशंकर साहू से हैप्पी सीडर के उपयोग के बारे में चर्चा भी की तो कृषक द्वारा बताया गया कि पहले फसल कटाई के बाद खेत तैयार करने में 15 से 20 दिन का समय लगता था और इस मशीन की मदद से खेत जल्दी तैयार हो जाता है। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने ड्रोन से उर्वरक छिड़काव का भी निरीक्षण किया। करोंदी ग्राम के ड्रोन पायलेट आशीष ने बताया कि उन्होंने आयोटेक ग्वालियर से ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। ड्रोन के माध्यम से खेती के लिए उपयुक्त उर्वरकों का छिड़काव आसानी से किया जा सकता है। ड्रोन से समय की बचत होती है साथ ही श्रम लागत भी कम है। कलेक्टर ने इसके उपयोग के बारे में कृषकों को जागरूक करने लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार राठौर, कृषि विभाग के उपसंचालक सुश्री अभिलाषा चौरसिया, परियोजना संचालक आत्मा सुश्री नेहा धूरिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: