राजस्थान: पशुधन विभाग की समीक्षा बैठक, पशु टीकाकरण, रोग नियंत्रण और सेक्स सॉर्टेड योजना पर विशेष ध्यान
02 दिसंबर 2025, जयपुर: राजस्थान: पशुधन विभाग की समीक्षा बैठक, पशु टीकाकरण, रोग नियंत्रण और सेक्स सॉर्टेड योजना पर विशेष ध्यान – पशुपालन, गोपालन और मत्स्य विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को पशुधन स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों की योजना बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। शासन सचिव ने विभागीय अधिकारियों से जमीनी स्तर पर चल रही योजनाओं की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेते हुए पशुपालकों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों की आय बढ़ाने तथा आधुनिक पशुपालन सेवाएं सुलभ कराने के लिए निरंतर प्रभावी कदम उठा रही है।
बैठक में विभाग की ऑनलाइन सेवा पोर्टल, हेल्पलाइन और सूचना संप्रेषण व्यवस्थाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। शासन सचिव ने कहा कि तकनीक आधारित सेवाओं से पारदर्शिता बढ़ती है तथा पशुपालकों को त्वरित सहायता मिलती है, इसलिए इन सेवाओं के साथ साथ योजनाओं के व्यापक प्रचार—प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाए और पूरी तैयार के साथ इस काम को पूरा किया जाए।
राजस्थान शासन सचिव ने कहा विभाग के पूर्ण डिजिटलाइजेशन की दिशा में अधिकारी काम करें। इससे काम को गति तो मिलेगी ही, काम में पारदर्शिता भी आएगी। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी कार्मिकों को व्यक्तिगत कार्य आवंटित किया जाए और उनकी कार्ययोजना तथा प्रगति की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को विभाग का डिजिटलाइजेशन करने की दिशा में गंभीर प्रयास करने के निर्देश दिए।
डॉ. शर्मा ने चल रहे टीकाकरण अभियानों विशेषकर संक्रामक रोगों की रोकथाम संबंधी गतिविधियों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिलों में समुचित मॉनिटरिंग और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक दवाओं और वैक्सीन की उपलब्धता हर स्तर पर और हर हाल में सुनिश्चित रहे।
सेक्स सॉर्टेड सीमन तकनीक के उपयोग पर चर्चा करते हुए डॉ. समित शर्मा ने कहा कि यह पशुपालन के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है जो पशुपालकों को चार गुना फायदा देगी। डॉ. शर्मा ने सेक्स सॉर्टेड सीमन योजना का प्रदेश में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया जिससे सभी पशुपालकों तक इसकी जानकारी पहुंच सके और वे इस योजना के लाभ से अवगत होकर इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सेक्स सॉर्टेड सीमन की 10 लाख डोज आगामी फरवरी तक प्रदेश को मिल जाएगी। इसके वितरण के लिए अभी से कार्ययोजना बना ली जाए जिससे समय पर इसका उपयोग सुनिश्चित हो और पशुपालक इससे लाभ उठा सकें।
समीक्षा के दौरान सचिव ने प्रदेश में पशु स्वास्थ्य सेवाओं की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए फील्ड स्तर पर त्वरित कार्रवाई, मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स के प्रभावी संचालन तथा पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रमों की गति तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिक से अधिक पशुपालक लाभान्वित हो सकें। सचिव ने अनुशासनहीनता या काम के प्रति उदासीनता दिखा रहे कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त सचिव दिनेश कुमार जांगिड़, निदेशक डॉ. सुरेश मीना, वित्तीय सलाहकार डॉ. वीरेंद्र, अतिरिक्त निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. ओमप्रकाश बुनकर, डॉ. हेमन्त पंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


