राजस्थान: MSP पर मूंग, मूंगफली, सोयाबीन और उड़द की ख़रीद 24 नवंबर से होगी शुरू, 3.12 लाख किसानों ने पंजीयन कराया
21 नवंबर 2025, जयपुर: राजस्थान: MSP पर मूंग, मूंगफली, सोयाबीन और उड़द की ख़रीद 24 नवंबर से होगी शुरू, 3.12 लाख किसानों ने पंजीयन कराया – राजस्थान राज्य में समर्थन मूल्य पर मूंग, मूंगफली, सोयाबीन और उड़द की ख़रीद 24 नवंबर से शुरू होगी। इसके लिए अब तक 3.12 लाख से अधिक किसानों ने पंजीयन करवाया है। इस खरीद के लिए मंगलवार को ही केन्द्र सरकार से स्वीकृति मिली है। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया कि केन्द्र सरकार से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार 3 लाख 5 हजार 750 मीट्रिक टन मूंग, 1 लाख 68 हजार मीट्रिक टन उड़द , 5 लाख 54 हजार 750 मीट्रिक टन मूंगफली और 2 लाख 65 हजार मीट्रिक टन सोयाबीन ख़रीदी जाएगी।
3.12 लाख किसानों ने पंजीयन कराया
श्री दक ने बताया कि मूंग की 340, मूंगफली की 302, सोयाबीन की 79 और उड़द की 151 केंद्रों पर ख़रीद की जाएगी। अब तक मूंग बेचने के लिए 97 हजार 392, मूंगफली के लिए 1 लाख 87 हजार 580 सोयाबीन के लिए 26 हजार 143 एवं उड़द के लिए 1 हजार 681 किसानों ने पंजीयन करवाया है। इस प्रकार अब तक कुल 3 लाख 12 हजार 796 किसान समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए पंजीयन करवा चुके हैं।
इतना मिलेगा सपोर्ट प्राइस (MSP) रेट
केन्द्र सरकार द्वारा मूंग का समर्थन मूल्य 8,768 रुपये, मूंगफली का 7,263 रुपये, उड़द का 7,800 रुपये एवं सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5,328 रुपये प्रति क्विंटल (एफ.ए.क्यू. श्रेणी ) घोषित किया गया है।
फर्जी पंजीकरण का निराकरण
सहकारिता मंत्री ने बताया कि बीकानेर और चूरू जिलों में फर्जी गिरदावरी और फर्जी पंजीयन की शिकायतें प्राप्त होने पर सम्बंधित कलक्टरों से जांच करवाई गई। जांच में बीकानेर ज़िले में 5,954 और चूरू ज़िले में 9,819 फर्जी गिरदावरी एवं फर्जी पंजीयन के मामले पाए गए, जिनके पंजीयन टोकन राजफेड द्वारा निरस्त किये जाकर ख़रीद सीमा तक नये पंजीयन किए जाएंगे।
खरीद प्रक्रिया में बदलाव
श्री दक ने बताया कि इस बार समर्थन मूल्य पर ख़रीद किसानों की आधार आधारित बायोमीट्रिक पहचान के माध्यम से ही की जाएगी। ओटीपी के माध्यम से ख़रीद की सुविधा इस बार उपलब्ध नहीं होगी। केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार नैफेड और एनसीसीएफ के लिए समर्थन मूल्य पर ख़रीद 90 दिवस की अवधि में की जाएगी। सहकारिता मंत्री ने राजफेड को निर्देश दिए हैं कि खरीद केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित कर ली जाए।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


