राजस्थान: उर्वरक जमाखोरी और कालाबाजारी पर बढ़ाई जाए निगरानी, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
24 अगस्त 2025, भोपाल: राजस्थान: उर्वरक जमाखोरी और कालाबाजारी पर बढ़ाई जाए निगरानी, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश – राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में फर्टिलाइजर्स डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेटरी टास्क फोर्स कमेटी की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने उर्वरकों की उपलब्धता और मांग का जायजा लिया और कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में उर्वरकों की जमाखोरी और कालाबाजारी पर नियमित नजर रखी जाए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने उर्वरकों की मांग का आंकलन कर उसकी रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जैसे ही आपूर्ति होगी, पूरे जिले में जरूरत के अनुसार उर्वरक बांटे जाएं। जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए उर्वरक निरीक्षकों के जरिए कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही राज्य सरकार की ओर से कंपनियों को निर्देशित किया जाए कि जिले को आवश्यक मात्रा में उर्वरक सप्लाई करें।
मांग और आपूर्ति की बेहतर योजना बनाएं
जिला कलेक्टर ने कहा कि सीजन के दौरान जिन इलाकों में मांग ज्यादा हो सकती है, उनकी पहचान कर राज्य सरकार को पहले से सूचना दी जाए। साथ ही किसानों को उर्वरक सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जिले में जो किसान ज्यादा यूरिया खरीदते हैं, उनकी जानकारी पोर्टल से लेकर हर महीने उनका भौतिक सत्यापन किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जिले के हर इलाके में बराबर उर्वरक उपलब्ध करवाए जाएं। अगर किसी क्षेत्र में कमी हो तो जमाबंदी के आधार पर राशनिंग करते हुए सभी किसानों को पारदर्शी तरीके से समान मात्रा में उर्वरक दिया जाए।
कालाबाजारी और गैर-कृषि उपयोग पर रोक
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यूरिया का गैर-कृषि उपयोग और कालाबाजारी रोकने के लिए औद्योगिक इकाइयों की सघन जांच की जाए और ज़रूरी कार्रवाई की जाए। साथ ही उर्वरकों के अवैध भंडारण, कालाबाजारी और बिना जरूरत टैगिंग को रोकने के लिए विभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से कार्रवाई करनी होगी।
जिले में उर्वरकों के सही प्रबंधन के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया जाएगा। डीएपी के अलावा वैकल्पिक उर्वरक एसएसपी, यूरिया, एनपीके के साथ-साथ जैविक और कार्बनिक उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा।
अधिकारियों की मौजूदगी
इस बैठक में एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश कुमार शर्मा, संजय गर्ग, दीपक कुक्कड़, कुलदीप वालिया, श्री जगजीत सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: