राजस्थान कनिष्ठ अभियंता भर्ती: 165 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 1 सितंबर से होगी शुरू
30 अगस्त 2025, भोपाल: राजस्थान कनिष्ठ अभियंता भर्ती: 165 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 1 सितंबर से होगी शुरू – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित कनिष्ठ अभियंता (कृषि) संयुक्त सीधी भर्ती – 2024 के तहत कुल 165 पदों के लिए 350 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
कृषि विभाग द्वारा इन अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच का कार्य 1 से 5 सितंबर 2025 तक पटेल भवन, एच.सी.एम. रीपा, ओटीएस, जे.एल.एन. मार्ग, जयपुर में किया जाएगा। जो अभ्यर्थी किसी अपरिहार्य कारण से तय तिथि पर उपस्थित नहीं हो सकें, उनके दस्तावेज़ 6 सितंबर 2025 को जांचे जाएंगे।
दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होने से पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन सह परीनिरीक्षा फॉर्म भरना जरूरी है। यह फॉर्म 30 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक भरने के लिए उपलब्ध रहेगा।
अभ्यर्थी पात्रता जांच और दस्तावेज़ सत्यापन से जुड़ी दिनांकवार एवं रोल नंबरवार विस्तृत जानकारी कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://agriculture.rajasthan.gov.in पर जाकर Employee Corner > Recruitment Related > Document Verification सेक्शन में देख सकते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


