Rajasthan: किसानों को मिली 114 लाख की सहायता : श्री मीणा
कृषक साथी सहायता योजना में कृषि उपज मण्डी समिति उदयपुर के
4 फरवरी 2023, जयपुर । Rajasthan: किसानों को मिली 114 लाख की सहायता : श्री मीणा – कृषि विपणन राज्य मंत्री श्री मुरारी लाल मीणा ने बताया कि कृषक साथी सहायता योजना के तहत जनवरी 2018 से नवम्बर 2018 तक कृषि उपज मण्डी समिति उदयपुर (अनाज) के 56 एवं कृषि उपज मण्डी समिति उदयपुर (फल-सब्जी) के 3 सहित कुल 59 किसानों को 114.20 लाख रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई है। कृषि विपणन राज्य मंत्री ने राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री अमृत लाल मीणा के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि प्रदेश में कृषि कार्य करते समय दुर्घटना में किसान या खेतीहर मजदूर को अंग-भंग हो जाने या मृत्यु हो जाने पर राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के अन्तर्गत कृषि उपज मण्डी समिति द्वारा सहायता राशि दिये जाने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि सलूम्बर, सराडा, सेमारी, जयसमंद एवं झल्लारा तहसीलों में जनवरी 2018 से नवम्बर 2018 तक कृषि उपज मण्डी समिति उदयपुर (अनाज) में कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए। उक्त आवेदनों में से 21 आवेदन स्वीकृत किये गये एवं 6 प्रकरण निरस्त किये गये। उक्त अवधि का कोई आवेदन वर्तमान में लम्बित नहीं है।
कृषि विपणन राज्य मंत्री ने बताया कि योजना का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने हेतु राज्य के मण्डी प्रांगणों में होर्डिंग लगाये जाते हैं। कृषि विभाग के मेले, प्रदर्शनियों एवं अभियानों में योजना के पैम्पलेट वितरित किये जाते हैं। मण्डी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रमों तथा ई-नाम बैठकों में योजना का प्रचार-प्रसार किया जाता है। योजना का सरलीकरण करने, योजना को किसानों की पहुँच में लाने तथा व्यापक एवं पारदर्शी बनाने हेतु राज किसान पोर्टल पर योजना में आवेदन से सहायता राशि के भुगतान तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है।
महत्वपूर्ण खबर: राजस्थान में किसानों को सोलर पंप पर 60 प्रतिशत तक का अनुदान