राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: जिला कलेक्टर ने किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए दिए सख्त निर्देश

27 अगस्त 2025, भोपाल: राजस्थान: जिला कलेक्टर ने किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए दिए सख्त निर्देश – जिला स्तरीय फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेटरी टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने सहमति दी कि अगर उर्वरकों के वितरण में कोई कानून व्यवस्था की समस्या आती है तो पुलिस मदद करेगी।

संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) संजय तनेजा ने बताया कि अभी यूरिया, डीएपी और अन्य उर्वरक सही मात्रा में उपलब्ध हैं। जिले में अब तक यूरिया के 3715 मीट्रिक टन, डीएपी के 2125 मीट्रिक टन, एनपीके के 873 मीट्रिक टन और एसएसपी के 123 मीट्रिक टन उर्वरक सहकारी और निजी विक्रेताओं के पास मौजूद हैं। विभाग के आंकड़ों के अनुसार आगामी रबी मौसम में जिले में लगभग 41700 मीट्रिक टन उर्वरकों की जरूरत होगी, जिसमें यूरिया 28000, डीएपी 6000, एनपीके 4200 और एसएसपी 3500 मीट्रिक टन होंगे।

Advertisement
Advertisement

वैकल्पिक उर्वरकों की मांग बढ़ाने के निर्देश

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सहकारिता विभाग को निर्देश दिए कि वे केवीएसएस और जीएसएस पर डीएपी के अलावा अन्य वैकल्पिक उर्वरक जैसे एसएसपी, एनपीके की मांग समय से राजफेड और संबंधित निर्माताओं के पास भेजें। इससे किसानों को समय पर उर्वरक मिल सकेगा। कलेक्टर ने कहा कि कृषि पर्यवेक्षक किसानों तक गोष्ठियों और किसान चौपालों के जरिए वैकल्पिक उर्वरकों के फायदे पहुंचाएं। खासतौर पर तिलहनी फसलों में एसएसपी के उपयोग के लाभ किसानों को समझाएं।

एसएसपी और डीएपी के पोषक तत्वों की तुलना

कृषि विभाग प्रचार कर रहा है कि एक बैग डीएपी के बदले तीन बैग एसएसपी और एक बैग यूरिया का उपयोग बेहतर है। कृषि अधिकारियों के अनुसार, तीन बैग एसएसपी से मिलने वाले पोषक तत्वों का मूल्य एक बैग डीएपी से ज्यादा है। कलेक्टर ने निजी कंपनी निर्माताओं और इफको के क्षेत्रीय अधिकारियों को जिले में आवंटन के अनुसार समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में इफको से निर्भय सिंह चौधरी, चंबल फर्टिलाइजर से पंकज राय, श्रीराम फर्टिलाइजर के प्रतिनिधि, सहकारिता विभाग से उप रजिस्ट्रार राजीव कजोट, सीसीबी बैंक से एमडी के प्रतिनिधि, डॉ. के.पी. सिंह उपनिदेशक उद्यान, उषा चितारा उपनिदेशक कृषि, रामनिवास जांगिड़ सहायक निदेशक केकड़ी, अनुप्रिया यादव सहायक निदेशक, डॉ. हर्षा, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ कृषि अधिकारी एवं उर्वरक निरीक्षक, राजेश भोगावत कृषि पर्यवेक्षक आदि मौजूद रहे।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement