राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: पुराने बैंक अकाउंट की वजह से अटक रहा फसल खराबे का मुआवजा, ऐसे करें अपडेट

22 सितम्बर 2025, भोपाल: राजस्थान: पुराने बैंक अकाउंट की वजह से अटक रहा फसल खराबे का मुआवजा, ऐसे करें अपडेट – राजस्थान में खरीफ फसल 2024 में ज्यादा बारिश से प्रभावित किसानों को मुआवजा मिलना शुरू हो गया है, लेकिन बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के खाताधारकों को अभी इंतजार करना पड़ रहा है। बैंक के विलय के कारण उनके पुराने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं, जिसके चलते उन्हें नए बैंक डिटेल्स अपडेट कराने होंगे।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर कार्यालय ने कृषि आदान-अनुदान और मुआवजे का भुगतान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, “प्रभावितों के बैंक खातों में मुआवजा भी ट्रान्सफर होने लग गया है। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का दुसरे  बैंक में विलय हो जाने के कारण इस बैंक के खाताधारक किसानों को मुआवजे का भुगतान नहीं हो पाया है।”

Advertisement
Advertisement

अपडेट प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

ऐसे किसानों का डाटा जिला कलेक्टर कार्यालय ने बैंक खाता संशोधन के लिए संबंधित पटवारियों के डीएमआईएस पोर्टल पर ऑनलाइन वापस भेज दिया है। पटवारियों को बैंक खाते के विवरण में बदलाव करने और संशोधित डाटा जल्द से जल्द भेजने के लिए तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं।

खरीफ फसल 2024 में फसल खराबे से प्रभावित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के खाताधारक किसानों को नए बैंक अकाउंट की पासबुक या कैंसिल चेक अपने क्षेत्र के पटवारी को जमा कराना होगा। इसके बाद ही जिला कलक्टर कार्यालय से मुआवजा वितरण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। किसानों को सलाह है कि वे जल्द से जल्द पटवारी से संपर्क करें, ताकि भुगतान में और देरी न हो। अधिक जानकारी के लिए स्थानीय तहसील या जिला कलक्टर कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement