शाजापुर जिले में 4 उपार्जन केन्द्र कृषि उपज मंडी स्तर पर स्थानांतरित
04 जून 2024, शाजापुर: शाजापुर जिले में 4 उपार्जन केन्द्र कृषि उपज मंडी स्तर पर स्थानांतरित – रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य अंतर्गत जिला उपार्जन समिति द्वारा लिए गये निर्णय के आधार पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा शासन निर्देशानुसार किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए 25 जून 2024 तक जिले में 04 विकासखण्डों में पूर्व से संचालित एक-एक खरीदी केंद्र को कृषि उपज मण्डी स्तर पर स्थानांतरित किया गया है।
शाजापुर विकासखण्ड में उपार्जन संस्था प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था हीरपुरटेका, पूर्व उपार्जन स्थल सत्येश्वर वेयर हाउस शाजापुर को कृषि उपज मंडी शाजापुर, मो. बड़ोदिया विकासखण्ड में उपार्जन संस्था विपणन सहकारी संस्था, पूर्व उपार्जन स्थल कृषि उपज मण्डी मो. बड़ोदिया को मो. बड़ोदिया कृषि उपज मण्डी मो. बड़ोदिया, शुजालपुर विकासखण्ड में उपार्जन संस्था विपणन सहकारी संस्था शुजालपुर, पूर्व उपार्जन स्थल शुजालपुर सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया संस्था शुजालपुर को कृषि उपज मण्डी शुजालपुर तथा कालापीपल में उपार्जन संस्था विपणन सहकारी संस्था कालापीपल, पूर्व उपार्जन स्थल अष्ट विनायक वेयर हाउस कालापीपल को कृषि उपज मण्डी कालापीपल स्थानांतरित किया गया है।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि उपार्जन संस्थाएं समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं को कवर्ड गोदाम/शेड में रखना सुनिश्चित करेंगी, ताकि वर्षा से उपार्जित गेहूं को सुरक्षित रखा जा सके और गेहूं का उपार्जन भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफएक्यू मापदण्ड अनुसार ही किया जाए ।