राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान कृषि विभाग ने उर्वरक निर्माताओं और विक्रेताओं के गोदामो का किया औचक निरीक्षण

17 अक्टूबर 2024, जयपुर: राजस्थान कृषि विभाग ने उर्वरक निर्माताओं और विक्रेताओं के गोदामो का किया औचक निरीक्षण – राजस्थान में किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज समय पर उपलब्ध कराने तथा कालाबाजारी और जमाखोरी पर नियंत्रण के लिए कृषि विभाग ने विशेष गुण नियंत्रण अभियान शुरू किया है।

इस अभियान के तहत, कृषि सचिव श्री राजन विशाल के निर्देशन में कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद, बीज और कीटनाशक निर्माताओं और विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।

कृषि आयुक्तालय के उप निदेशक कृषि (गुण नियंत्रण) श्री बंशीधर जाट की अगुवाई में एक टीम ने जयपुर के औद्योगिक क्षेत्र सरनाडूंगर में स्थित मै. केमबायोटेक के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदाम बंद पाया गया, जिससे फर्म के परिसर को सील कर नोटिस चस्पा किया गया।

बेनाम अवैध गोदाम में मै. केमबायोटेक द्वारा निर्मित जिंक सल्फेट, एनपीके, मोनोजिंग 33 प्रतिशत, और सल्फर 80 प्रतिशत डब्ल्यूडीजी के उत्पाद पाए गए। इन उत्पादों के नमूने भी लिए गए हैं।

टीम ने सीकर के रिंगस औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मै. स्पेक्ट्रम एग्री साइन्स के परिसर का भी निरीक्षण किया, जहां भी गोदाम बंद मिला। संबंधित फर्म मालिक से संपर्क करने पर उन्होंने आने में असमर्थता जताई, जिसके चलते स्पेक्ट्रम एग्री साइन्स के परिसर को भी सील कर नोटिस दिया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements