राजस्थान: आत्मा योजना से चुनी गई 45 महिला कृषक दल का कृषि भ्रमण शुरू, मिलेगा नई कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण
17 सितम्बर 2025, भोपाल: राजस्थान: आत्मा योजना से चुनी गई 45 महिला कृषक दल का कृषि भ्रमण शुरू, मिलेगा नई कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण – राजस्थान के नवलगढ़ से सोमवार को आत्मा योजना के तहत 45 महिला कृषकों का एक भ्रमण दल रवाना हुआ। यह दल पांच दिन का अंतरराज्यीय भ्रमण करेगा। नवलगढ़ के सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय से उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) शीशराम जाखड़, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) रोहिताश ढाका और कृषि अधिकारी मोनिका जाट ने इस दल को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाएं दीं।
भ्रमण का उद्देश्य और कार्यक्रम
इस पांच दिवसीय भ्रमण के दौरान महिला कृषक कृषि विज्ञान केंद्र चोमू (जयपुर), कृषि उपज मंडी समिति अजमेर, राष्ट्रीय बीज अनुसंधान केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र अजमेर, राजसमंद, मडगांव, एमपीयूटी उदयपुर, केवीके और राजहंस नर्सरी चित्तौड़गढ़ का दौरा करेंगी। इस दौरान उन्हें जैविक खेती, हाईटेक उद्यानिकी, पशुपालन, नर्सरी प्रबंधन, मसाला खेती, वर्षा जल संरक्षण, प्राकृतिक खेती, रबी फसलों की किस्में और कीट प्रबंधन सहित नई कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण मिलेगा।
इस भ्रमण दल के प्रभारी कृषि अधिकारी नवलगढ़ सुभाषचंद्र सीगड़, कृषि पर्यवेक्षक डूमरा मंजू और कृषि पर्यवेक्षक कृष्णा कटेवा होंगे। इस अवसर पर नवलगढ़ के कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद सैनी, जय बीज भंडार के प्रोपराइटर रणवीर सिंह, हनुमान बीज भंडार के प्रोपराइटर नरोतम और सभी 45 महिला कृषक उपस्थित थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

