राजस्थान: आत्मा योजना के तहत किसानों को मिलेगा सम्मान, 10 सितंबर तक भेजें आवेदन
24 अगस्त 2024, जयपुर: राजस्थान: आत्मा योजना के तहत किसानों को मिलेगा सम्मान, 10 सितंबर तक भेजें आवेदन – कृषि विभाग ने आत्मा योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए तहसील और जिला स्तर पर कृषक पुरस्कार हेतु किसानों और पशुपालकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 है।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक जितेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा योजना) के तहत कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी, जैविक खेती, और नवाचार खेती जैसी पांच प्रमुख गतिविधियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर इन गतिविधियों में से एक-एक श्रेष्ठ कृषक का चयन किया जाएगा। जिले की पांच पंचायत समितियों से कुल 25 किसानों का चयन होगा, जिनमें से जिला स्तर पर प्रत्येक गतिविधि में दो श्रेष्ठ किसानों का चयन किया जाएगा। इस प्रकार, जिला स्तर पर पांच गतिविधियों में 10 किसानों को चुना जाएगा। पंचायत समिति स्तर पर चुने गए श्रेष्ठ कृषकों को 10 हजार रुपये और जिला स्तर पर चुने गए कृषकों को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
यदि जिला स्तर पर चयनित कृषक को राज्य स्तर पर भी श्रेष्ठ घोषित किया जाता है, तो उसे 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: