राजस्थान: करमोदा में 2 दिवसीय कृषक सेमिनार सम्पन्न, किसानों ने सीखें फल-सब्जियों की उन्नत खेती के गुर
10 नवंबर 2025, जयपुर: राजस्थान: करमोदा में 2 दिवसीय कृषक सेमिनार सम्पन्न, किसानों ने सीखें फल-सब्जियों की उन्नत खेती के गुर – राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के प्रशासन एवं उपनिदेशक उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत “उद्यानिकी फसलों की वैज्ञानिक खेती” विषय पर दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक सेमिनार का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, करमोदा में सम्पन्न हुआ।
सेमिनार के दौरान विभिन्न विशेषज्ञों एवं अधिकारियों ने किसानों को उद्यानिकी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के वैज्ञानिक उपायों की जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत के सामूहिक गायन एवं शपथ के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को बैग एवं जानकारीपूर्ण साहित्य भी वितरित किए गए।
उद्यान विभाग के उपनिदेशक चंद्र प्रकाश बढ़ाया ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने सेमिनार में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान किसानों को फलों, सब्जियों एवं अन्य उद्यानिकी फसलों में नवीन तकनीकों के माध्यम से पैदावार बढ़ाने के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में वैज्ञानिक कृषि अनुसंधान केंद्र दुर्गापुरा जयपुर डॉ. हेमराज गुर्जर और तबीजी फार्म अजमेर के प्रोफेसर रामदयाल मीणा ने किसानों को सरकारी योजनाओं एवं उद्यानिकी क्षेत्र में नवीन अनुसंधानों से अवगत कराया।
सेमिनार में उपनिदेशक उद्यान चंद्र प्रकाश बढ़ाया, सहायक निदेशक उद्यान बृजेश कुमार मीणा, सहायक कृषि अधिकारी सुरेश चंद्र स्वर्णकार, अनूप सिंह राठौड़ एवं कृषि पर्यवेक्षक गिर्राज प्रसाद कोठारी सहित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


