राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के 9 जिलों में वर्षा संभावित

08 दिसम्बर 2023, इंदौर: मध्यप्रदेश के 9 जिलों में वर्षा संभावित – मध्यप्रदेश के मौसम में परिवर्तन तो हुआ है। पश्चिमी मध्यप्रदेश में तो आंशिक  वर्षा हुई , लेकिन पूर्वी मध्यप्रदेश में वर्षा का दौर जारी रहा। मौसम केंद्र , भोपाल के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा और जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा नर्मदापुरम और सागर संभगोन के जिलों में कहीं -कहीं वर्षा दर्ज़ की गई। शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। पूर्वी मध्यप्रदेश के जिन इलाकों में न्यूनतम 5  मिमी या इससे अधिक वर्षा हुई उसके आंकड़े इस प्रकार हैं –

पूर्वी मध्य प्रदेश – सिहावल  (सीधी )16.2 , कुसमी (सीधी ) 14.0 ,गोपदबनास ( सीधी )11.4 ,जयसिंहनगर (शहडोल )10.0 ,वेंकटनगर ( अनूपपुर ) 9.5 ,करकेली ( उमरिया )  8.9 ,सराय ( सिंगरौली ) 8.2 ,अमरकंटक ( अनूपपुर ) 8.2 ,पुष्पराजगढ़ ( अनूपपुर ) 7.6 सौसर ( छिंदवाड़ा ) 7.5 ,सिंगरौली-एडब्ल्यूएस 7.3 ,मझौली ( सीधी ) 7.0 ,चित्रंगी ( सिंगरौली ) 6.8 ,अनुपपुर-एडब्ल्यूएस 6.2 ,देवसर ( सिंगरौली ) 6.2 ,बिलासपुर ( उमरिया ) 5.6 ,बिजुरी ( अनूपपुर ) 5.0  और जैतहरी (अनूपपुर )  में 5.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

पूर्वानुमान –  मौसम केंद्र ने  9 दिसंबर की प्रातः 8 :30 बजे तक के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान व्यक्त किया है उसके अनुसार भिंड , सिंगरौली, सीधी, रीवा , अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा और बालाघाट जिलों  में कहीं -कहीं गरज चमक के साथ वर्षा /वज्रपात होने की संभावना है। शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement