फसल बीमा योजना की त्रुटियों के लिए बैंक जिम्मेदार होंगे
11 मार्च 2022, इंदौर । फसल बीमा योजना की त्रुटियों के लिए बैंक जिम्मेदार होंगे – कृषि विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कृषकों का फसल बीमा पोर्टल पर डेटा अपलोड करने में बैंकों द्वारा की गई त्रुटियां जैसे प्रीमियम राशि कम भेजने, आधार की गलत एन्ट्री, आईएफएससी कोड की गलत एन्ट्री, खसरा नं. गलत एन्ट्री, प्रीमियम न भेजने आदि की गई है , जिसके कारण कृषकों को फसल बीमा दावा राशि प्राप्त नहीं हो पा रही है, ऐसी स्थिति के लिए संबंधित बैंक जिम्मेदार होंगे।
उल्लेखनीय है कि कई कृषकों ने फसल बीमा दावा राशि प्राप्त ना होने संबंधी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज कराई हैं। ऐसे कृषक जिनकी बैंक द्वारा फसल बीमा पोर्टल पर एन्ट्री नहीं की गई है या एन्ट्री गलत की गई है, जिसकी वजह से बीमा दावा राशि कृषकों के उल्लेखित बैंक खातों में नहीं आई है, ऐसे सभी कृषकों को कृषि विभाग द्वारा अपनी-अपनी संबंधित बैंक शाखा से संपर्क करने हेतु कहा गया है।
महत्वपूर्ण खबर: इंदौर में वर्षा ,धार जिले में ओले गिरे