राज्य कृषि समाचार (State News)

रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की शेतकारी समृद्धि किसान रेल

15 अक्टूबर 2024, नई दिल्ली: रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की शेतकारी समृद्धि किसान रेल – रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के लिए शेतकारी समृद्धि विशेष किसान रेलगाड़ी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाई। यह विशेष रेलगाड़ी नासिक से किसानों और उनकी उपज को महाराष्ट्र से अन्य राज्यों में पहुंचाने में मदद करेगी। महाराष्ट्र के किसानों को अब इस रेलगाड़ी के माध्यम से प्याज, अंगूर और अन्य कृषि उत्पादों को समय पर दूर-दराज इलाकों में भेजने में सहूलियत मिलेगी।

इस ट्रेन में छोटे-बड़े सभी किसानों के कृषि उत्पादों के लिए पार्सल वैन और जनरल कोच भी होगा, जिसमें किसान सफर कर सकेंगे। यह विशेष रेलगाड़ी अन्नदाताओं के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है, और इसकी सफलता को देखते हुए भविष्य में और भी किसान हितैषी रेलगाड़ियों की शुरुआत की जाएगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements