राजस्थान में जनकल्याण योजनाएं बनीं संबल: दो किसानों को बगीचा लगाने के लिए मिले ₹50 हजार
04 जुलाई 2025, जयपुर: राजस्थान में जनकल्याण योजनाएं बनीं संबल: दो किसानों को बगीचा लगाने के लिए मिले ₹50 हजार – राजस्थान सरकार प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के संकल्प के साथ निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाएं विशेष रूप से ग्रामीण, निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।
ऐसा ही एक प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया है सवाई माधोपुर जिले की पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत डिडायच से। यहां रहने वाले दो किसान कालूराम और कमलेश लंबे समय से अपने खेत में फलदार बगीचा लगाने की योजना बना रहे थे, लेकिन सीमित आर्थिक संसाधनों के चलते उनका यह सपना अधूरा रह गया था।
हाल ही में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा’ के अंतर्गत आयोजित शिविर में जब इन दोनों किसानों ने अपनी समस्या शिविर प्रभारी के समक्ष रखी, तो शासन ने त्वरित कार्यवाही की। मौके पर ही कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया और अटल भूजल योजना के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई मिशन से जुड़ी योजना के तहत दोनों किसानों को बगीचा स्थापना के लिए ₹50,000 की स्वीकृति दी गई।
इस त्वरित मदद से किसानों की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। उन्हें न केवल योजनाओं की जानकारी मिली, बल्कि तुरंत समाधान भी मिला। दोनों किसानों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शासन-प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि यह पहली बार है जब सरकार खुद हमारे पास आई है, यह सरकार सचमुच ज़रूरतमंदों की सच्ची हितैषी है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: