राज्य कृषि समाचार (State News)

समय पर तथा ईमानदारी से टैक्स देने वालों को दें अतिरिक्त सुविधाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए निर्देश

17 सितंबर 2020, भोपाल। समय पर तथा ईमानदारी से टैक्स देने वालों को दें अतिरिक्त सुविधाएं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि समय पर एवं ईमानदारी से टैक्स देने वालों को न केवल सम्मानित किया जाए, बल्कि उन्हें सरकार की ओर से अतिरिक्त सुविधा भी प्रदान की जाए। भामाशाह पुरस्कार को पुन: चालू किया जाए। साथ ही टैक्स की चोरी को सख्ती से रोका जाए।

महत्वपूर्ण खबर : नीमच जिले में मंत्री श्री सखलेचा द्वारा गौशाला का भूमिपूजन

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों के अनावश्यक व्ययों को कम किया जाए तथा राजस्व बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान गत दिवस मंत्रालय में अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिए बनाई गई विभागों की उच्च स्तरीय समिति (एडीशनल रिसार्स मोबिलाईजेशन समिति) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव आई.सी.पी. केशरी, प्रमुख सचिव श्री एस.एन. मिश्रा, अपर मुख्य सचिव श्री मनोज गोविल, प्रमुख सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी, प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी उपस्थित थे।

‘ई-वे बिल’ को ‘फास्ट टैग’ के साथ एकीकृत करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वाणिज्यिक कर की पूरी वसूली के लिए ‘ई-वे बिल’ को ‘फास्ट टैग’ के साथ एकीकृत करने तथा सभी टोल नाकों पर फास्ट टैग सुविधा प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके लिए समयबद्ध कार्यक्रम बनाया जाए। बकाया वाणिज्यिक कर की वसूली के लिए वन टाइम सैटलमेंट योजना पर भी कार्य किया जाए।

Advertisement8
Advertisement

अवैध शराब की बिक्री व निर्माण रोकें

आबकारी आय में वृद्धि के लिए अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण सख्ती से रोका जाए। अन्य राज्यों की आबकारी नीति विशेष रूप से आंध्रप्रदेश मॉडल का अध्ययन कर वहां की बैस्ट प्रैक्टिसेज को अपनाया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आदिवासियों की परंपराओं के साथ बिल्कुल छेड़छाड़ न की जाए। शराब की दुकानों पर कम्प्यूटराइजेशन कर टैक्स लीकेज रोके जाएं।

Advertisement8
Advertisement

राज्य परिवहन पोर्टल को ‘वाहन पोर्टल’ से एकीकृत करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि परिवहन क्षेत्र में राजस्व बढ़ाने के लिए राज्य परिवहन पोर्टल को केन्द्र सरकार के ‘वाहन पोर्टल’ के साथ एकीकृत किया जाए। अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा ने बताया कि यह कार्य आगामी जनवरी माह तक पूरा कर लिया जाएगा।

शहरी संपत्तियों को ‘संपदा-रजिस्ट्रेशन सॉफ्टवेयर’ से जोड़ना

शहरी क्षेत्रों में संपत्ति कर की पूरी वसूली के लिए शहरी संपत्तियों को ‘संपदा रजिस्ट्रेशन सॉफ्टवेयर’ से जोड़ा जाए। शहरी क्षेत्रों की नजूल भूमि के स्वत्वों का निर्धारण किया जाए। वनों से आय में वृद्धि के लिए बिगड़े वनों को निजी सहभागिता से सुधारा जाए।

निर्माण कार्यों पर खर्च कम किए जाएं

शासकीय निर्माण कार्यों पर खर्च कम करने के लिए एक राज्य स्तरीय अधोसंरचना विकास एजेंसी बनाई जाए, जो विभिन्न विभागों की अधोसंरचना निर्माण का कार्य करें। साथ ही निर्माण कार्यों को ‘फास्ट टैग’ किया जाए।

उद्योगों के उपयोग के लिए भूमि के छोटे क्लस्टर

भोपाल एवं इंदौर जैसे बड़े शहरों के आसपास उद्योगों के उपयोग के लिए भूमि के छोटे क्लस्टर बनाए जाएं। साथ ही भोपाल एवं इंदौर की औद्योगिक उपयोग की भूमि को ‘एम.पी. मेगा इन्वेस्टमेंट रीजन एक्ट’ के अंतर्गत अधिसूचित किया जाए।

घरों पर सस्ते सोलर पैनल

ऊर्जा की दर में कमी करने के लिए घरों पर ‘रेस्को मॉडल’ के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाए जाएं। इन पर प्रति यूनिट बिजली व्यय 3 रूपए 50 पैसे आता है।

Advertisement8
Advertisement

‘को-फाइनेंसिंग’ एवं ‘ब्लैन्डेड फाइनेंसिंग’

अधिक से अधिक सरकारी प्रोजेक्ट्स वर्ल्ड बैंक, ए.डी.बी., ए.आई.आई.बी. आदि के साथ ‘को-फाइनेंसिंग’ तथा ‘ब्लैन्डेड फाइनेंसिंग’ के आधार पर तैयार किए जाएं, जिससे इनके लिए राशि आसानी से उपलब्ध हो सके।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement