बायोगैस प्लांट से आएगी समृद्धि: सब्सिडी द्वारा बनाया बायोगैस प्लांट
08 अगस्त 2024, पटना: बायोगैस प्लांट से आएगी समृद्धि: सब्सिडी द्वारा बनाया बायोगैस प्लांट – सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने राष्ट्रीय बायोगैस संयंत्र योजना के तहत सोनबरसा प्रखंड के अमृता गाँव मे 35,370 रुपये की लागत से लाभार्थी शम्भू यादव के बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किया।
मालूम हो कि इस बायोगैस प्लांट स्थपित करने में 35370 रुपये की लागत आयी है जिसमे लाभार्थी को भारतीय स्टेट बैंक से 15000 एवं एमएनआरई भारत सरकार से 14350 रुपये अनुदान प्राप्त हुआ।
इस प्लांट का कार्यान्वयन राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड मृदा लि. एवं कोशी दुग्ध संघ सुपौल द्वारा किया जाएगा।
लाभार्थी शम्भू यादव ने बताया कि उनके यहां गैस की खपत ज्यादा होती थीऔर पता चला कि गोबर से गैस बनता है हमने सुधा डेयरी से संपर्क किया उसके उन्होंने बताया कि 35 हजार रुपया लागत लगेगी जिसमे 29हजार रुपया सब्सिडी मिली। “मैं बेरोजगार युवाओं को कहना चाहूंगा कि यह गोबर गैस प्लांट लगाए अच्छा लाभ होगा।”
जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने बताया कि आज सोनबरसा प्रखंड के अमृता गाँव मे कॉम्फोर्ड के माध्यम से बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किया गया।इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस बायोगैस प्लांट से सांस की बीमारी से बचा जा सकता है इसके धुआँ नही होता है इसका जो वेस्टेज होता है उसे खेतों में डाला जाता है जिससे फसल अच्छी होती है। इसमें एक महीने में लागत निकाल आती है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: