विभिन्न कम्पनियों में हुईं पदोन्नतियां
4 अगस्त 2021, रायपुर । विभिन्न कम्पनियों में हुईं पदोन्नतियां
श्री पगार कोमिएन्जो एग्री साइंस में प्रोडक्ट डेव्लपमेंट मैनेजर नियुक्त
रायपुर। बीज उद्योग की प्रमुख कंपनी कोमिएन्जो एग्री साइंस लि. ने श्री पंकज पगार को प्रोडक्ट डेव्लपमेंट मैनेजर के पद पर नियुक्त किया है। श्री पगार, इसके पूर्व नुनहेम्स इंडिया, जे.के. एग्री, एग्री जेनेटिक्स, व्हीएनआर, सीड्स एवं एच.एन. क्लॉज जैसी कंपनियों में छ.ग., बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
श्री सिंह नये बिजनेस हेड नियुक्त
रायपुर। फर्टिलाईजर उद्योग की अग्रणी कंपनी आरवीजी प्रा.लि. डिवीजन ऑफ बीईसी फर्टिलाईजर लि. ने श्री अनूप सिंह को छ.ग. का नया बिजनेस हेड नियुक्त किया है। श्री सिंह, इससे पहले मॉनसेंटो इंटरप्राईजेस लि., एवेंटिस क्रॉप साइंस, डाऊ एग्रो साइंस, सुदर्शन केमिकल्स इंडस्ट्रीज, श्रीराम फर्टि. एंड केमिकल्स एवं महिन्द्रा समृद्धि एग्री साइंस जैसी कंपनियों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
श्री पाण्डेय, क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन में रीजनल बिजनेस मैनेजर
रायपुर। कीटनाशक उद्योग की अग्रणी कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लि. ने श्री हेमेन्द्र पाण्डेय को छ.ग. में रीजनल बिजनेस मैनेजर के पद पर नियुक्त किया है। श्री पाण्डेय इससे पहले इण्डोफिल इंडस्ट्रीज, यूपीएल एवं कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।