प्रगतिशील कृषक श्री सुरेश धाकड़ का हुआ सम्मान
23 अगस्त 2025, उज्जैन: प्रगतिशील कृषक श्री सुरेश धाकड़ का हुआ सम्मान – औषधीय पौधों की खेती में प्रगतिशील कृषक श्री सुरेश धाकड़ निवासी बेरछा गांव, तहसील नागदा 79 वे स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह लाल किला दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में आयोजित हुए भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह में उज्जैन के औषधीय पौधों के उत्पादन में उत्कृष्ट योगदान हेतु विशेष सम्मान के लिए चयनित प्रगतिशील कृषक श्री धाकड़ को संभागीय आयुष अधिकारी डॉ ज्योति पांचाल एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ मनीषा पाठक ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की एवं कार्यालय में औषधि पौधा देकर उनका सम्मान किया गया।
डॉ पांचाल ने कहा कि औषधि पौधों की खेती में श्री सुरेश धाकड़ ने उल्लेखनीय कार्य कर उज्जैन सहित प्रदेश में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। वर्तमान में किसानों के प्रयास से औषधीय पौधों की आपूर्ति एवं गुणवत्ता में सुधार हुआ है बल्कि ग्रामीण अंचलों में रोजगार के अवसर भी बड़े हैं और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।डॉ मनीषा पाठक ने बताया कि राष्ट्रीय औषधि पादप बोर्ड एवं राज्य औषधि पादप बोर्ड के निर्देशानुसार पूरे देश से 100 प्रगतिशील कृषकों का चयन किया गया था। श्री सुरेश धाकड़ अश्वगंधा अभियान जिला उज्जैन के ब्रांड एंबेसडर होकर जिले के कृषकों के लिए औषधीय पौधों की खेती में लगातार योगदान दे रहे हैं। आप अश्वगंधा अकरकरा, क्रौंच, चिरायता, तुलसी की खेती एवं परंपरागत खेती के साथ-साथ फसल चक्र के माध्यम से लगातार उपज लेते हैं।
डॉ जितेंद्र जैन जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि यह अभिनव पहल किसानों को प्रोत्साहित करने और पारंपरिक औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। इस अवसर पर ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ मनोज विश्वकर्मा ,डॉक्टर प्रताप सिसोदिया संपूर्ण जिला आयुष कार्यालय के कर्मचारियों ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


