नाबार्ड सहायता प्राप्त संगठनो के उत्पाद प्रदर्शित
07 अक्टूबर 2025, भोपाल: नाबार्ड सहायता प्राप्त संगठनो के उत्पाद प्रदर्शित- ग्रामीण अंचलों में नाबार्ड की सहायता से काम करने वाले स्वंय सहायता समूहों, कृषक एवं गैर कृषक उत्पादक संगठनों, ग्रामीण कारीगरों के उत्पादो की राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन दिनांक 7 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 तक बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में किया जा रहा है।
प्रदर्शनी में 18 से भी अधिक राज्यों के स्वदेशी उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। जिनमें प्रमुख हैं: बिहार की मिथिला और मधुबनी पेंटिंग, छत्तीसगढ़ के कोसा सिल्क, गुजरात के हस्तनिर्मित सजावटी सामान, जम्मू कश्मीर से पश्मीना शॉल, हरियाणा से हैंडमेड दरी योगा मैट्स, केरल से कोकोनट शेल क्राफ्ट, कर्नाटक से हैंडीक्राफ्ट जूट प्रोडक्ट्स, तेलंगाना से पोचमपल्ली साड़ी और ड्रेस मटेरियल, उत्तर प्रदेश से जरी जरदोजी के अलावा मध्य प्रदेश के बालाघाट एवं बड़वानी जिले से जैविक तेल और मसाले, धार से बाघ प्रिंट, उज्जैन से भैरूगढ़ बटीक प्रिंट, खरगोन से माहेश्वरी साड़ी, जबलपुर से मार्बल स्टोन क्राफ्ट आइटम्स, मंडला एवं डिंडोरी से गोंड आर्ट और वनोत्पाद, विदिशा से हस्त निर्मित दरी, चादर आदि उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रदर्शनी सह बिक्री का शुभारंभ राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल द्वारा किया जाएगा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture