प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई समीक्षा
30 दिसंबर 2025, आलीराजपुर: प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई समीक्षा – भारत सरकार की पीएम धन-धान्य कृषि योजना की नोडल अधिकारी श्रीमती निधि केशरवानी की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री धन धान्य योजना की कार्ययोजना कार्यवाही, लक्ष्यों के अनुरूप किए गए कार्य की समीक्षा वीसी के माध्यम से की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर ने जिले प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के अंतर्गत दिए गए योजनाओं के लक्ष्यों पर की गई कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उनके द्वारा कृषि क्षेत्र,जिले में लगाई जा रही फसलों, परंपरागत फसले, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती के बारे में मूलभूत जानकारी देकर उन क्षेत्रों में की गई प्रगति के बारे में बताया गया।
वीसी के दौरान योजना के अंतर्गत किसानों को मिलने वाली सहायता राशि, फसल उत्पादन में वृद्धि तथा किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य पर भी विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों से कहा गया कि वे फील्ड स्तर पर सतत निगरानी रखें , कृषकों को नए बीज ,आधुनिक खेती , उत्पादन को बढ़ाने के लिए उर्वरक या पद्धति आदि की जानकारी देकर उन्हें आधुनिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित करे साथ उन्हें शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ देना सुनिश्चित करे और किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
पीएम धन धान्य योजना की नोडल अधिकारी श्रीमती निधि केशरवानी ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए माइक्रो प्लानिंग करे, विस्तृत कार्ययोजना निर्माण कर योजनाओं का लाभ सभी किसानों को पहुंचाना सुनिश्चित करे। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संबंधित कृषि विभाग , केवीके , उद्यानिकी , पशु , मत्सय , सहकारिता , आजीविका मिशन , विभागों के अधिकारी,जल संसाधन , सहित अन्य मैदानी कर्मचारी एवं अन्य उपस्थित थे ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


