राजस्थान स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष ने किया शहीद परिवार एवं किसान सम्मान पोस्टर का विमोचन
2 जून 2022, जयपुर । राजस्थान स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष ने किया शहीद परिवार एवं किसान सम्मान पोस्टर का विमोचन – राजस्थान स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामेश्वर डूडी ने अपने निवास स्थान पर शेखावाटी क्षेत्र के शहीद परिवारों एवं किसानों के सम्मान समारोह के विषय में पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सीकर जिले में 30 जून को आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में शहीद परिवारों और किसानों को आमंत्रित करने के लिए उनके घर—घर जाकर सम्पर्क किया जाएगा।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर सीकर जिले के शेखावाटी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री राकेश गढ़वाल सहित बड़ी संख्या में छात्र भी उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर: महिंद्रा ने मई 2022 के दौरान भारत में 34153 ट्रैक्टर यूनिट्स की बिक्री की