Advertisement8
Advertisement
राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाने की तैयारी, सरकार ने रखा 3000 हेक्टेयर का लक्ष्य

05 अगस्त 2025, भोपाल: छत्तीसगढ़ में गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाने की तैयारी, सरकार ने रखा 3000 हेक्टेयर का लक्ष्य – छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और बालोद जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिले के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ लागू किया जाए।

उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस बार गन्ने की बुवाई का लक्ष्य 3000 हेक्टेयर रखा गया है। इसके लिए करकाभाट शक्कर फैक्ट्री प्रबंधन और कृषि विभाग को आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। इसेक साथ ही, मंत्री शर्मा ने कहा कि जिले को हर दृष्टि से अग्रणी और आदर्श बनाना है। इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी प्रतिबद्धता और सहभागिता के साथ काम करना होगा।

Advertisement
Advertisement

गन्ना उत्पादन बढ़ाने पर विशेष जोर

मंत्री शर्मा ने गन्ने की खेती को किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार और जीवन स्तर में बदलाव का मुख्य माध्यम बताया। उन्होंने निर्देश दिए कि इस वर्ष गन्ने की बुवाई को बढ़ाकर 3000 हेक्टेयर तक पहुंचाया जाए। इस दिशा में करकाभाट शक्कर कारखाने के प्रबंध निदेशक और कृषि विभाग के उपसंचालक को जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने किसानों को गन्ना उत्पादन के लिए प्रेरित करने और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने को कहा। साथ ही, सभी योजनाओं को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ लागू करने की बात दोहराई।

Advertisement8
Advertisement

नशा व अवैध गतिविधियों पर सख्ती के निर्देश

अन्य निर्देशों के तहत मंत्री विजय शर्मा ने जिले में कुपोषण दूर करने के लिए कुपोषित बच्चों को गोद लेकर पौष्टिक आहार की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में राजस्व, रोजगार, जल जीवन मिशन और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की भी समीक्षा की गई। साथ ही, उन्होंने कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के नेतृत्व में जिले में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए उसे प्रेरणादायक बताया।

Advertisement8
Advertisement

सभी विभागों की प्रगति की समीक्षा

बैठक में सभी विभाग प्रमुखों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने विभागों की प्रगति और योजनाओं की स्थिति की जानकारी दी। श्री शर्मा ने विशेष रूप से राजस्व प्रकरणों के निराकरण पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि सभी लंबित मामलों को समय-सीमा में प्राथमिकता के साथ निपटाया जाए।

बैठक में शिक्षा, क्रेडा, जल संसाधन, परिवहन, आदिवासी विकास, खाद्य, वन सहित सभी विभागों के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की गई। श्री शर्मा ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि जनहित की योजनाएं तय समय में और गुणवत्ता के साथ पूरी हों, जिससे आमजन को समुचित लाभ मिल सके।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement