मध्यप्रदेश के कई जिलों में वर्षा /बौछारें पड़ने की संभावना
03 जून 2024, इंदौर: मध्यप्रदेश के कई जिलों में वर्षा /बौछारें पड़ने की संभावना – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटो के दौरान मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम , जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहींकही; रीवा संभाग के जिलों कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
मौसम की स्थिति : आज 3 जून को दक्षिण -पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर और कर्नाटक के कुछ और हिस्सों में , रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में और बंगाल की खाड़ी के पश्चिम और उत्तर -पश्चिम के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर, जबकि अन्य चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर सक्रिय है।
पूर्वानुमान : भोपाल, विदिशा , रायसेन, सीहोर , नर्मदापुरम , बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन ,बड़वानी, देवास, अशोकनगर, शिवपुरी , ग्वालियर , दतिया , भिंड , मुरैना, श्योपुर कलां, सिंगरौली , सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया , डिंडोरी , कटनी,जबलपुर, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा , सिवनी,मंडला,बालाघाट, पन्ना ,दमोह, सागर, छतरपुर,टीकमगढ़, मैहर और पांढुर्ना जिलों में कहीं -कहीं वर्षा या गरज -चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी , वहीं छतरपुर, टीकमगढ़ , दतिया , निवाड़ी , बैतूल, बुरहानपुर, सिंगरौली , सीधी और बालाघाट जिलों में कहीं -कहीं हल्की वर्षा ,झंझावात एवं झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है।