राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में वर्षा या बौछारें पड़ने की संभावना

07 अगस्त 2025, इंदौर: मध्यप्रदेश में वर्षा या बौछारें पड़ने की संभावना – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार  पिछले  24 घंटों के दौरान, मध्यप्रदेश के भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में कहीं- कहीं वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में  मौसम  मुख्यतः शुष्क रहा ।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मिली मीटर में  )  हनुमना 64.0, लहार 26.5, मिहोना 18.0, भिंड  17.0, चांद 12.0, ताल 7.0, छपारा 7.0, जीरापुर 6.0, चितरंगी  5.1,  सेंवढ़ा  5.0, आलोट 5.0, कुरई 5.0, पोहरी 4.0, खैरलांजी 3.3,  वारासिवनी  3.1, लवकुश नगर 3.0, डबरा 3.0, सुवासरा 2.0, सैलाना 2.0, कालापीपल 2.0, शिव पुरी 2.0, सुसनेर 1.0,  गौरीहार 1.0, गोहद 0.5 और  श्यामपुर  में 0.5  मिमी वर्षा दर्ज़ की गई। 1  जून से 7  अगस्त तक  दीर्घावधि औसत से मप्र में  37  % अधिक वर्षा हो चुकी है। पूर्वी मप्र में औसत से 41 % अधिक तथा पश्चिमी मप्र में औसत से 33  % अधिक वर्षा हो चुकी है।

Advertisement
Advertisement

मौसमी परिस्थितियां –  वर्तमान में मानसून ट्रफ , फिरोजपुर, चंडीगढ़ और वहां से  पूर्व – दक्षिण – पूर्व  की ओर  हिमालय की तलहटी के करीब से उत्तर – पूर्व  अरुणाचल प्रदेश तक विस्तृत है।

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने भोपाल, विदिशा , रायसेन, सीहोर , राजगढ़,  नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा,  खरगोन , बड़वानी, अलीराजपुर,  झाबुआ  , धार,इंदौर, रतलाम,  उज्जैन , देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर ,  दतिया , भिंड , मुरैना,  श्योपुर कलां,  उमरिया , कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी ,  मंडला , बालाघाट,  पन्ना , दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी,मैहर और  पांढुर्ना जिलों में कहीं -कहीं तथा गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल और डिंडोरी  जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें  पड़ने की संभावना व्यक्त की है।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement