राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के 4 जिलों में कुछ जगह भारी से अति भारी वर्षा की संभावना

25 सितम्बर 2024, इंदौर: मध्यप्रदेश के 4 जिलों में कुछ जगह भारी से अति भारी वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, उज्जैन, सागर संभागों, के जिलों में कहीं- कही; नर्मदा पुरम, रीवा संभागों के जिलों में  कुछ ̾ स्थानों पर; इंदौर, जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक ̾थानों पर; शहडोल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा । मंडला जिले के बीजाडांडी में सर्वाधिक137.4 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई। 1 जून से 25 सितंबर तक की अवधि में दीर्घावधि औसत से मध्य प्रदेश में 15% अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी मप्र में औसत से 11% अधिक और पश्चिमी मप्र में औसत से 17% अधिक वर्षा हुई है।  

मौसम की स्थिति – वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम  मानसून वापसी की रेखा फिरोजपुर ,सिरसा , चूरू, अजमेर, माउंट आबू, दीसा, सुरेंद्र नगर, जूनागढ़ से गुजर रही है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ तथा निकटवर्ती क्षेत्रों  के ऊपर  चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। उत्तरी कोंकण , दक्षिणी  छत्तीसगढ़ के ऊपर  स्थित चक्रवातीय परिसंचरण से गुजरते हुए  दक्षिणी बांग्ला देश तक ट्रफ विस्तृत है।

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने अगले 24  घंटों में नर्मदापुरम, अलीराजपुर,छिंदवाड़ा और  मंडला जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा (115.6 -204.4 मिमी ) होने की संभावना व्यक्त की है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।  जबकि बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, देवास, अनूपपुर,डिंडोरी ,सिवनी , बालाघाट और पांढुर्ना जिलों में कहीं- कहीं भारी वर्षा ( 64.5 से 115.5  मिमी )  होने की संभावना है। राज्य के शेष जिलों में कहीं-कहीं/  कुछ / अनेक और अधिकांश स्थानों पर  वर्षा  या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement