राज्य कृषि समाचार (State News)

कपास किसानों को नया अवसर देगा पीएम मित्रा पार्क, 17 सितंबर को धार में पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

11 सितम्बर 2025, भोपाल: कपास किसानों को नया अवसर देगा पीएम मित्रा पार्क, 17 सितंबर को धार में पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास – मध्यप्रदेश के धार जिले में देश का पहला पीएम मित्रा (प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपेरल) पार्क बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार की बदनावर तहसील स्थित भैसोला गांव में इस मेगा टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास करेंगे। यह पार्क ‘फार्म टू फैशन’ मॉडल पर आधारित होगा, जिसमें कच्चे कपास से लेकर तैयार परिधान तक की पूरी प्रक्रिया एक ही स्थान पर संपन्न की जाएगी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि यह परियोजना न सिर्फ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देगी, बल्कि विशेष रूप से कपास उत्पादक किसानों को भी स्थायी और लाभकारी बाजार उपलब्ध कराएगी। धार, झाबुआ, खरगोन, उज्जैन और बड़वानी जैसे जिलों के किसान पहले से ही कपास उत्पादन में सक्रिय हैं, ऐसे में यह पार्क उनके लिए आय और अवसरों का नया स्रोत बनकर उभरेगा।

Advertisement
Advertisement

3 लाख रोजगार, किसानों को बेहतर दाम

मुख्यमंत्री के अनुसार, इस पार्क से लगभग 1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बनेंगे। यह पार्क किसानों को कच्चे कपास के लिए स्थायी खरीदार और उद्योगों को स्थानीय स्तर पर कच्चा माल उपलब्ध कराएगा। इससे न केवल किसानों को फसल के बेहतर दाम मिलेंगे, बल्कि परिवहन और भंडारण की लागत भी घटेगी।

‘फार्म टू फैशन’ की अवधारणा को मूर्त रूप देने वाले इस पार्क में धागा निर्माण, बुनाई, रंगाई और परिधान उत्पादन तक की सभी इकाइयाँ एकीकृत रूप से स्थापित की जाएंगी। इससे उत्पादन में तेजी आएगी, लागत घटेगी और भारत के वस्त्र उद्योग की वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भागीदारी बढ़ेगी।

Advertisement8
Advertisement

इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार, निवेशकों का बढ़ रहा रुझान

प्रदेश सरकार ने इस परियोजना के लिए जरूरी आधारभूत सुविधाओं की तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्क तक पहुंचने के लिए संपर्क मार्ग, एप्रोच रोड और आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य जोरों पर है। आयोजन स्थल का लेआउट तैयार कर लिया गया है और सुरक्षा से लेकर सुविधाओं तक का खाका लगभग पूरा हो चुका है।

Advertisement8
Advertisement

इस परियोजना में देश-विदेश के निवेशकों की रुचि भी तेजी से बढ़ रही है। टेक्सटाइल और गारमेंट उद्योग से जुड़े कई बड़े उद्यमी यहां निवेश करने की योजना बना रहे हैं, जिससे स्थानीय युवाओं, महिलाओं और स्टार्टअप्स को भी बड़े अवसर प्राप्त होंगे।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement