राज्य कृषि समाचार (State News)

PM Kisan: बिहार के 73 लाख किसानों के खातों में आए 2-2 हजार रुपए, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

21 नवंबर 2025, भोपाल: PM Kisan: बिहार के 73 लाख किसानों के खातों में आए 2-2 हजार रुपए, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस – तमिलनाडु के कोयंबटूर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी की। किस्त रिलीज होते ही देशभर के करीब 9 करोड़ किसानों को डीबीटी के जरिए लगभग 18 हजार करोड़ रुपये की सहायता राशि मिल गई। इसमें बिहार के किसानों को भी बड़ा लाभ मिला, जहां 73 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में करीब 1,467 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। किस्त वितरण के अवसर पर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हुए, जबकि पटना स्थित ICAR के पूर्वी अनुसंधान परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद रहे। इसी के साथ बिहार कृषि विभाग ने भी राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया।

किसान आय बढ़ाने के लिए अपनाएं वैकल्पिक उपाय  

कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि सिर्फ धान और गेहूं जैसी पारंपरिक फसलों पर निर्भर रहकर किसानों की आय में बड़ी बढ़ोतरी संभव नहीं है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे अपनी खेती को दलहन, तिलहन, मोटे अनाज, बागवानी, मशरूम, पशुपालन और बकरी पालन जैसी वैकल्पिक दिशाओं में भी विस्तार दें।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा कि, जमीन लगातार कम हो रही है, इसलिए समेकित कृषि प्रणाली अपनाना समय की जरूरत है। किसान अगर जैविक खाद खुद तैयार करें, तो खेती की लागत काफी घटेगी। फसल विविधीकरण से ही किसान बेहतर कमाई कर पाएंगे। मंत्री ने ICAR के वैज्ञानिकों से भी आग्रह किया कि वे मिट्टी की कार्बन जांच, ब्लैक बंगाल बकरी, सहजन और गोबर आधारित मूल्य संवर्धित उत्पादों पर रिसर्च को और मजबूत करें, ताकि किसानों को सीधे लाभ मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए सरकार बिहार के किसानों को अतिरिक्त 3,000 रुपये देने का वादा कर चुकी है। इस तरह आने वाले समय में PM Kisan की 6,000 रुपये की राशि के साथ किसानों को साल में कुल 9,000 रुपये मिल सकेंगे।

Advertisement8
Advertisement

बिहार कृषि विभाग का बयान

बिहार कृषि विभाग के सचिव पंकज कुमार ने बताया कि PM Kisan योजना के तहत 1 दिसंबर 2018 से किसानों को नियमित रूप से किस्तें दी जा रही हैं। इस बार रबी सीजन की बुवाई शुरू हो चुकी है और यह राशि किसानों को बीज, खाद, कीटनाशक व अन्य कृषि सामग्रियों की खरीद में तुरंत मदद करेगी।

Advertisement8
Advertisement

PM Kisan: अपना स्टेटस ऐसे चेक करें

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके खाते में किस्त आई या नहीं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें:

PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट खोलें — pmkisan.gov.in
1. होमपेज पर “Farmers Corner” सेक्शन में जाएं
2. “Beneficiary Status” पर क्लिक करें
3. अपना आधार नंबर / मोबाइल नंबर / बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें
4. Get Data पर क्लिक करें
5. आपके सामने किस्त की पूरी जानकारी दिखाई देगी
– किस्त आई या नहीं
-भुगतान की तिथि
-बैंक में स्थिति (Payment Success / FTO Generated आदि)

अगर पैसा नहीं आया तो क्या करें?

1. PM Kisan हेल्पलाइन नंबर: 155261 या 1800-11-5526
2. नजदीकी CSC सेंटर में आधार/बैंक डिटेल अपडेट कराएं
3. बैंक खाते में KYC और आधार लिंकिंग अनिवार्य है
4. कृषि समन्वयक से संपर्क कर सकते हैं।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement