State News (राज्य कृषि समाचार)

पौधा लगायें, अवॉर्ड पायें

Share

24 जून 2021, होशंगाबाद ।  पौधा लगायें, अवॉर्ड पायें – मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्धेश्य से जनसहभागिता के माध्यम से पौधरोपण की अवधारणा के तहत पौधरोपण को बढ़ावा देने हेतु अंकुर योजना लागू की है। इस योजना के तहत पौधरोपण करने वाले प्रतिभागियों को गूगल प्ले स्टोर से वायुदूत एप डाउनलोड कर पंजीयन करना होगा। प्रतिभागियों को स्वयं के संसाधन से कम से कम एक पौधा का रोपण कर पौधे की फोटो एप के माध्यम से अपलोड करनी होगी। पौधरोपण के 30 दिन के पश्चात पुन: नवरोपित पौधे की नवीन फोटो एप पर अपलोड कर प्रतिभागी सहभागिता प्रमाण-पत्र डाउनलोड करना होगा। रोपित पौधे का शासन द्वारा सत्यापन, कराया जायेगा। सत्यापन उपरांत विजेताओं का चयन कर चयनित विजेताओं को मुख्यमंत्री के द्वारा प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित कर प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।

अंकुर योजना के जिला नोडल अधिकारी व जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए निर्देश निम्नानुसार हैं-

  • इच्छुक प्रतिभागियों को वृक्षारोपण हेतु स्थल व प्रजाति का चयन स्वयं करना होगा।
  • वृक्षारोपण स्वयं की भूमि के अतिरिक्त अन्य किसी भूमि पर किये जाने की स्थिति में प्रतिभागी को संबंधित भूमि स्वामी से सहमति प्राप्त करना होगी।
  • पौधरोपण हेतु आवश्यक पौधे की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड व पानी इत्यादि की व्यवस्था प्रतिभागी को स्वयं के संसाधन से करना होगी।
    अंकुर कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी हेतु अंकुर योजना के बारे में (्रड्ढशह्वह्ल ्रठ्ठद्मह्वह्म् स्ष्द्धद्गद्वद्ग) पर क्लिक करें
खरीफ में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण करें

उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। जिले में 12893 मीट्रिक टन डीएपी, 18280 मीट्रिक टन यूरिया एवं 13100 मीट्रिक टन फास्फेट भंडारित है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार उर्वरकों का वितरण पीओएस मशीन से ही किया जाएगा। इस संबंध में सबंधित अधिकारियों को आवश्युक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया हैं।

सफल संचालन हेतु कोर कमेटी गठित

जिले में अंकुर कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी अंकुर कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम द्वारा कोर कमेटी का गठन किया गया है। यह कोर कमेटी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्यवाही करेंगे। कोर कमेटी में जन अभियान परिषद होशंगाबाद के संभागीय समन्वयक कौशलेश तिवारी मोबाईल नंबर 9425138880, डीपीएम एनआरएलएम आशीष शर्मा 9406809801, उप संचालक उद्यानिकी श्रीमति रीता उइके 7722829218, प्राचार्य होमसाइंस कॉलेज डॉ. कामिनी जैन 9425044500, प्राचार्य एनएमव्ही कॉलेज डॉ. ओएन चौबे 9425124065, जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल 9425427241, डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र एसएस पटेल 9425041462, अनुविभागीय अधिकारी वन एसके अवस्थी 9424792069, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजेश सिसौदिया 9691669157 एवं प्राचार्य आईटीआई सुनील बडिय़े 9435286375 शामिल हैं

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *