फल बहार की नीलामी 16 अगस्त को
12 अगस्त 2023, मंदसौर: फल बहार की नीलामी 16 अगस्त को – उद्यान अधीक्षक, शासकीय पौधशाला, मंदसौर ने बताया कि शासकीय उद्यान मंदसौर 2023-24 की नीलामी 16 अगस्त 2023 को दोपहर 2 बजे तक उद्यान नर्सरी मंदसौर में किया जावेगी ।
इच्छुक व्यापारी समय पर आकर बोली लगा सकते हैं । नीलामी की शर्ते एवं नियम तथा फलबहार कार्यालयीन समय पर अवकाश के दिनों को छोड़कर उद्यान अधीक्षक मंदसौर के पास देखी जा सकती है।
Advertisement
Advertisement
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )


