सिवनी में आम फल बहार की नीलामी 2 से 9 अप्रैल तक
02 अप्रैल 2025, सिवनी: सिवनी में आम फल बहार की नीलामी 2 से 9 अप्रैल तक – सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग सिवनी डॉ. आशा उपवंशी ने बताया कि उद्यानिकी विभाग के अधीनस्थ आम फल बहार रोपणी की नीलामी की जाना है। जिसका विवरण इस प्रकार है –
शास.संजय निकुंज सिवनी रोपणी में आम फलबहार की नीलामी 02 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे होगी, शासकीय प्रोजनी आर्चर्ड सिवनी में 02 अप्रैल को दोपहर 03 बजे, शासकीय संजय निकुंज गनेशगंज में 03 अप्रैल को दोपहर 12 बजे, उद्यानअधी. शासकीय फलो. लखनादौन में 03 अप्रैल को दोपहर 03 बजे, तथा शासकीय उद्यान रोपणी सुकतरा में 04 अप्रैल को दोपहर 12 बजे एवं शासकीय उद्यान रोपणी डोभ में 09 अप्रैल को दोपहर 12 एवं शासकीय संजय निकुंज सुनवारा में 09 अप्रैल 2025 को दोपहर 03 बजे से रखी गई है।
इच्छुक व्यापारी नियत तिथि पर समय से 1 घण्टे पूर्व तक बंद लिफाफे में नीलामी की बोली प्रस्तुत कर सकते हैं। नीलामी की विस्तृत शर्ते एवं नियम तथा फलबहार का अवलोकन कार्यालयीन समय पर अवकाश के दिनों को छोड़कर संबंधित उद्यान अधीक्षक कार्यालय में देखी जा सकती है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: