पारादीप एवं जुआरी का विक्रेता सम्मेलन
20 मई 2025, मन्दसौर: पारादीप एवं जुआरी का विक्रेता सम्मेलन – पारादीप फोस्फेट्स एवं जुआरी फार्महब लि ने आगामी खरीफ सीजन में उर्वरक व्यवसाय को ध्यान में रखते हुए विक्रेता सम्मेलन शहर में आयोजित किया।
कार्यक्रम में कंपनी द्वारा उत्पादित उर्वरक के उपयोग एवं उपलब्धता पर चर्चा के साथ ही मिट्टी के स्वास्थ्य और जैविक कार्बन के महत्व पर बात की । पारादीप फोस्फेट्स एवं जुआरी फार्महब ली. के जैविक उत्पादों के अलावा स्मार्ट सॉल्यूशन के वीडियो प्रशंसापत्र दिखाए । कंपनी उत्पाद टीएसपी, 20:20:0:13, जय किसान नैनो डीएपी और नाइट्रोनिक- ३२% के परिणामों पर विस्तार से चर्चा ।एसपीएन उत्पादों ज़ाइपीमाइट, बायो 20, रिस्टोर-1 और 2, 3X, कैलमैक्स, जिंक 39.5, नवरत्ना पावर ज़ायम, गंधक 90 आदि पर भी विक्रेताओं का मार्गदर्शन किया।स्मार्ट सॉल्यूशन के लॉन्च की घोषणा , भौगोलिक स्थिति और विभिन्न रेक पॉइंट्स पर विचार विमर्श किया। इस दौरान पारादीप फोस्फेट्स एवं जुआरी फार्महब लि के श्री स्वयं प्रकाश चौधरी – जनरल मैनेजर ,डॉ. अजीत कुमार राणा – रीजनल हेड,श्री सरोज कुमार सिंह चीफ मैनेजर श्री अतुल मकोड़े – डिप्टी मैनेजर – रतलाम सहित जिले के मुख़्य विक्रेता में.मन्नालाल हस्तीमल कुमठ के श्री अशोक कुमठ एवं श्री अभिषेक कुमठ एवं श्री राजेन्द्र पालीवाल उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: