कृभको विक्रेता सम्मेलन में उर्वरक समीक्षा
30 जुलाई 2024, ग्वालियर: कृभको विक्रेता सम्मेलन में उर्वरक समीक्षा – कृभको द्वारा उर्वरक संवर्धन कार्यक्रम ग्वालियर एवं चंबल संभाग स्तर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. राजीव कुमार उप महाप्रबंधक विपणन कृभको भोपाल, विशिष्ट अतिथि श्री आर. एस. शाक्यवार उप संचालक कृषि, श्री अप्रेश प्रेमी जिला विपणन अधिकारी, डॉ. शैलेन्द्र सिंह कुशवाहा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, डॉ. भानु शर्मा प्रभारी उर्वरक परीक्षण प्रयोगशाला, डॉ. रमन पचौरी प्रभारी बीज परीक्षण प्रयोगशाला, डॉ. कुलदीप सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी, तकनीकी शाखा प्रभारी श्री अवधेश कुमार विशोरिया,क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको श्री अभिषेक मोदी सहित ग्वालियर एवं चंबल संभाग के कृभको डीलर उपस्थित थे।
इस अवसर पर कृभको उपमहाप्रबंधक डॉ. राजीव कुमार ने डीलरों का मनोबल बढ़ाते हुए कृभको विस्तार गतिविधियों के अंतर्गत कृभको तरल जैव खाद शिवारिका उत्पाद पर जानकारी दी। कार्यक्रम में दतिया के क्षेत्रीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह यादव व शिवपुरी के क्षेत्रीय अधिकारी श्री राजकुमार यादव ने कार्यभार संभाला।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: