हरियाणा में धान की खरीद एक अक्टूबर से होगी
25 सितम्बर 2024, भोपाल: हरियाणा में धान की खरीद एक अक्टूबर से होगी – हरियाणा में औसत से दोगुनी से भी अधिक हुई बारिश के कारण खरीफ विपणन सीजन 2024- 25 के तहत धान की सरकारी खरीद अब एक अक्टूबर से शुरू होगी।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार केवल सितंबर में अब तक 108.9 मिलीमीटर (एमएम) बारिश हो चुकी है, जबकि वर्ष 2023 में पूरे अगस्त में 69.3 एमएम तथा पूरे सितंबर माह में केवल 39.3 एमएम बारिश हुई थी। इस वर्ष अगस्त और सितंबर में लगातार बारिश होने से समय से पहले फसलों की जल्दी कटाई की सम्भावना अब बहुत कम होने के कारण सरकारी खरीद की शुरुआती तिथि में बदलाव का निर्णय लिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ खरीद सीजन 2024-25 के दौरान लगभग 60 लाख टन धान की खरीद होने की संभावना है, जिसके लिये केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य कॉमन धान 2300 रुपये और ग्रेड-ए 2320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। धान की खरीद के लिये प्रदेश में 241 मंडियां/ खरीद केंद्र खोले गये हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में बाजरा और मूंग की खरीद एक अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक की जायेगी। बाजरा की खरीद के लिये 91 तथा मूंग की खरीद के लिये 38 मंडियां/ खरीद केंद्र खोले गए हैं। विभाग की ओर से खरीफ की शेष फसलों जैसे कपास, मूंग, मक्का, ज्वार, मूंगफली, तिल और अरहर की भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: