बिहार में धान खरीद शुरू, सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
05 नवंबर 2024, पटना: बिहार में धान खरीद शुरू, सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान अधिप्राप्ति को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और धान खरीद प्रक्रिया पर प्रस्तुतीकरण दिया।
बैठक में बताया गया कि इस साल सामान्य ग्रेड के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। राज्य में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन रखा गया है, और यह प्रक्रिया 1 नवंबर 2024 से 15 फरवरी 2025 तक चरणबद्ध तरीके से संचालित होगी। पहले चरण में राज्य के 19 जिलों में धान खरीद शुरू की गई है, जबकि शेष जिलों में 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति शुरू होगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और अधिप्राप्ति कार्य में पारदर्शिता बनाए रखी जाए। उन्होंने जिलावार धान खरीद लक्ष्य निर्धारित करने और गड़बड़ी की स्थिति में सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही।
इस बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने सुनिश्चित किया कि धान खरीद कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए और किसानों को समय पर उनके फसल का उचित मूल्य मिले।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: