इन्क्यूबेशन सेंटर में कृषि व्यवसाय पर कार्यशाला का आयोजन
28 मई 2025, ग्वालियर: इन्क्यूबेशन सेंटर में कृषि व्यवसाय पर कार्यशाला का आयोजन – कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के सेंटर फॉर एग्रीबिजनेस इन्क्यूबेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप में एक दिवसीय कृषि व्यवसाय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्री निशान्त मजूमदार, वरिष्ठ प्रबंधक (सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यलय, ग्वालियर ने कृषि के क्षेत्र में व्यवसाय की संभावनाओं पर जोर दिया और बताया कि किसान व उद्यमी बैंक की मदद से स्वरोजगार को बढ़ाने और उद्यमिता विकास के माध्यम से अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने कृषि के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में आगे सीएआईई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आदित्य सिंह ने सेंटर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। एन.टी.जी.इनफोटेक के डायरेक्टर श्री सुमेश नायर ने डिजिटल मार्केटिंग व प्रमोशन के बारे में बताया। श्री दीपक कौशल ने कुसुम योजना के तहत सोलर प्लांट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकरी दी।
कार्यक्रम में मार्केटिग मैनेजर श्री अवध बिहारी पाल सहित सी.ए.आई.ई. की पूरी टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: