राज्य कृषि समाचार (State News)

मिट्टी परीक्षण अभियान एवं कृषक सभा का आयोजन

11 जुलाई 2025, सिरोंज: मिट्टी परीक्षण अभियान एवं कृषक सभा का आयोजन – इंडियन फार्म फॉरेस्ट्री डेवलपमेंट को -ऑपरेटिव लि ( आई एफ एफ डी सी ) भोपाल द्वारा गत दिनों सिरोंज जिला विदिशा में  मिट्टी परीक्षण अभियान एवं  कृषक सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ डी के सोलंकी , राज्य विपणन प्रबंधक , भोपाल थे। अन्य अतिथि श्री ओमप्रकाश शर्मा ,शाखा प्रबंधक , श्री शिवचरण शर्मा ,सुपरवाइजर को -ऑप बैंक सिरोंज, समिति प्रबंधक ,सहकारी संस्थाएं , श्री मनेंद्र सिंह यादव,जिला अधिकारी ,इफको विदिशा, श्री सीपी यादव, राज्य प्रबंधक , आई एफ एफ डी सी , भोपाल श्री सुनील सक्सेना राज्य सलाहकार ( मप्र /छग ) आई एफ एफ डी सी, भोपाल थे।   प्रगतिशील कृषक  शेरेयार  भी मौजूद थे।कार्यक्रम में सचल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के द्वारा कृषकों से एकत्रित किए गए 180  मिट्टी के नमूनों की जांच किसानों के समक्ष की गई। किसानों ने भी नई जानकारियां हासिल की।

डॉ सोलंकी द्वारा इफको की गतिविधियों , मिट्टी परीक्षण की आवश्यकता एवं उसके भूमि की गुणवत्ता बढ़ाने में योगदान , अन्य होने वाले लाभ विशेष रूप से इफको नैनी यूरिया प्लस एवं इफको नैनी डीएपी के बारे में विस्तार से जानकारी देकर इसके उपयोग के तरीके और इससे  फसलोत्पादन पर फायदे बताए।  इस दौरान किसानों की समस्याओं का समाधान भी किया गया। श्री सीपी यादव ने मध्य प्रदेश में चलाए जा रहे बीजोत्पादन कार्यक्रम, बीज उत्पादन इकाई ,सिरोंज, आई एफ एफ डी सी के विभिन्न फसलों के विभिन्न किस्मों के बीज की उपलब्धता एवं उसकी गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। श्री  मनेंद्र सिंह यादव ,क्षेत्रीय अधिकारी , इफको , विदिशा द्वारा जिले में चलाए जा रहे उन्नयन कार्यक्रमों इफको खाद की उपलब्धता ,इफको नैनो यूरिया प्लस , डीएपी एवं अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में सचल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा  किए गए मिट्टी के नमूनों की जाँच रिपोर्ट भी किसानों को उपलब्ध कराई गई और जांच रिपोर्ट में लिखे गए पैरामीटर के बारे में भी समझाया गया।  कार्यक्रम का संचालन श्री हरीश शर्मा ,आई एफ एफ डी सी, सिरोंज ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री सुनील सक्सेना द्वारा किया गया।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement