सहकारिता से समृद्धि की बैठक का आयोजन
12 मई 2025, अलीराजपुर: सहकारिता से समृद्धि की बैठक का आयोजन – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में सहकारिता से समृद्धि संबंधित बैठक का आयोजन कलेक्टर कक्ष में किया गया ।
बैठक में कार्यवाही का अनुमोदन, पैक्स पुनर्गठन पर विचार एवं स्वीकृति जे.डब्ल्यू.सी. बैठक के अनुसार,जिले में नवीन मत्स्य सहकारी संस्थाओं का गठन ,जिले में डेयरी सहकारी संस्थाओं का गठन आदि विषयों पर चर्चा की गई।।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को कलेक्टर डॉ बेडेकर ने निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुरूप जिले के ग्रामीणों को अधिक से अधिक सहकारी समितियों से जोडने का प्रयास करे , ग्रामीण क्षेत्रों में हर वंचित के विकास के लिए सहकारिता से जोड़ना अत्यधिक आवश्यक है । इस दौरान उपायुक्त सहकारिता , कृषि विभाग मत्स्य विभाग पशुपालन एवं डेयरी विभाग सहित संबंधित विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी सहकारिता विभाग द्वारा दी गई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: