राज्य कृषि समाचार (State News)

ईट राईट मिलेट वाकेथोन एवं मिलेट मेले का आयोजन

17 अप्रैल 2023, इंदौर: ईट राईट मिलेट वाकेथोन एवं मिलेट मेले का आयोजन – जिला प्रशासन इंदौर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के अवसर पर आमजन में मोटे अनाज अर्थात मिलेट्स (श्री अन्न) के उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ईट राईट मिलेट वाकेथोन एवं मिलेट मेला का आयोजन रविवार को छप्पन दुकान इंदौर में किया गया । मेले का शुभारंभ सांसद श्री शंकर लावानी ने किया। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि मेले में शामिल हुए । इसके अंतर्गत ईट-राइट मिलेट विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर ने बताया कि मेले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है। छप्पन दुकान में आज सुबह 7 बजे से वाकेथान का आयोजन किया गया । यह वाकेथान छप्पन दुकान से प्रारंभ होकर लेंटर्न चौराहा एवं हाई कोर्ट होते हुये वापस छप्पन दुकान पर समाप्त हुआ। वाकेथान में जिले के गणमान्य नागरिक, स्कूल के छात्र-छात्राएं, एनसीसी केडेटस एवं शासकीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए ।इस दौरान मेले में स्लोगन एवं पोस्ट प्रतियोगिता, मिलेट बेस्ट रेसिपी प्रतियोगिता, मिलेट खाद्य पदार्थों के स्टाल, इंदौर में उपलब्ध मिलेट के स्टाल्स लगाये गये। मेले में मिलेट की उपयोगिता पर एक्सपर्ट डिस्कशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तथा गेम्स आयोजित किेये गये।मेले में मिलेट्स का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

Advertisement
Advertisement

श्री अन्न मिलेट्स से संबंधित प्रदर्शनी खाद्य सामग्री निर्माताओं द्वारा लगाई गई।इसमें मिलेट्स की उपयोगिता संबंधी संवाद कार्यक्रम आयोजित किये गये।प्रतियोगिता के विजेताओं को विशेष पुरस्कार भी मेले में दिये गये। प्रतियोगिता हम है जागरूक- हम हैं ईट राईट नागरिक के उद्देश्य से आयोजित की किये गये। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सही खाने के आदतों से नई शुरुआत करने तथा उपभोक्ताओं के माध्यम से दैनिक आहार में मोटे अनाजों (मिलेट्स) के उपयोग को प्रोत्साहित करने के मैसेज का प्रचार-प्रसार करना है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement