ग्रामीण क्षेत्रो में जैविक खेती व्यवसाय- श्री प्रजापति
19 दिसंबर 2024, भोपाल: ग्रामीण क्षेत्रो में जैविक खेती व्यवसाय- श्री प्रजापति – मानव स्वास्थ्य,पर्यावरण बनाये रखने के लिए जैविक तरीके से अनाज उत्पादन करना समय की आवश्यकता है। जैविक खेती के लिए आवश्यक संसाधन ग्रामीण क्षेत्रों में ही आसानी से उपलब्ध हो जाते है। उपयोग के प्रति जागरूकता पैदा करना ग्रामीण नवयुवकों के लिए जैविक खेती की दिशा में रोजगार का माध्यम बन सकता है। उक्त विचार कार्ड संस्थान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर समापन पर सियेट के संचालक श्री जी पी प्रजापति ने व्यक्त किए। भारत सरकार एवं राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान मैनेज हैदराबाद द्वारा एग्री क्लिनिक -एग्री बिजनेस प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए कार्ड नोडल एजेंसी है। 33 वा बैंच संचालन पर डॉ ए बी सिंह,डॉ आर बी सिंह, डॉ एच एस यादव, डॉ के जे सिंह, डॉ विनोद गर्ग, डॉ पी के जगा , डॉ विनित तिवारी, डॉ मनोज भारद्वाज आदि विशेषज्ञों ने प्रशिक्षणार्थियों का मागदर्शन किया। कार्ड में शीघ्र ही 34 वा 45 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बैंच प्रारंभ किया जायेगा । बैंच में शामिल होने के लिए कार्ड संस्था के वाट्सप नम्बर 8103474118 – 0755-2481165 पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षणो का आयोजन कार्ड के चेयरमैन श्री विवेक शर्मा, सचिव नोडल ट्रेनिंग आफिसर सुश्री स्वाति शर्मा, प्रशिक्षण प्रभारी डॉ लालचन्द्र यादव , कार्यक्रम समन्वयक श्री वीरेन्द्र किरार, कम्प्यूटर प्रोग्रामर श्रीमती रसना किरार के निर्देशन में किया जाता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: