राज्य कृषि समाचार (State News)

6 ज़िलों में भारी से अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट

23 सितम्बर 2023, इंदौर: 6 ज़िलों में भारी से अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग के ज़िलों में कई जगह, सागर, ग्वालियर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम संभागों के ज़िलों में अनेक स्थानों पर और चंबल, इंदौर, शहडोल एवं रीवा संभागों के ज़िलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई। 1 जून से आज 23  सितंबर तक मध्य प्रदेश में दीर्घावधि औसत से 0. 3  % कम वर्षा हुई। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 4 % कम और पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 3 % अधिक वर्षा हुई।   राज्य के जिन इलाकों में 20  मिमी या इससे अधिक  वर्षा हुई है उनके आंकड़े इस प्रकार हैं –  

पूर्वी मध्य प्रदेश – वारासिवनी ( बालाघाट )128.3 ,किरनापुर  ( बालाघाट ) 84.2 ,लांजी ( बालाघाट ) 80.2 नैनपुर ( मंडला ) 73.0 ,तिरोड़ी ( बालाघाट ) 60.3 ,बालाघाट-एडब्ल्यूएस 58.6 ,लालबुर्रा ( बालाघाट ) 42.0 ,कुरई ( सिवनी ) 39.0 ,मटियारी  ( मंडला ) 38.0 ,बिछिया ( मंडला ) 36.4 ,मण्डला 33.2 ,पाटन ( जबलपुर ) 30.0 ,करेली ( नरसिंहपुर ) 29.0 ,मवई ( मंडला ) 26.0 ,अमानगंज ( पन्ना ) 24.2 ,पथरिया (दमोह ) 22.0 ,मझौली ( जबलपुर ) 21.4 ,मेहदवानी  ( डिंडोरी ) 21.1 और बैहर ( बालाघाट )  में 20.0  मिमी  वर्षा दर्ज़ की गई।

पश्चिम मध्य प्रदेश – ब्यावरा ( राजगढ़ ) 148.0 ,नटेरन  ( विदिशा ) 62.0 ,अलीपुर(जौरा) ( मुरैना ) 56.0 ,उदयपुर ( रायसेन ) 49.0 ,मंदसौर- एडब्ल्यूएस 49.0 ,खिरकिया-एआरजी ( हरदा ) 46.0 ,बैरागढ़ हवाई अड्डा ( भोपाल )  43.8 ,गुलाना ( शाजापुर ) 42.0 ,कायमपुर ( मंदसौर ) 39.0 ,राघोगढ़  ( गुना ) 36.0 ,नवीबाग एईटी ( भोपाल ) 31.6 ,आष्टा-( सीहोर ) एडब्ल्यूएस 31.0 ,बदरवास ( शिवपुरी ) 27.0 ,चाचरिया पाटी  ( बड़वानी ) 26.0 ,सालवानी ( रायसेन ) 25.4 ,तराना ( उज्जैन ) 25.3 ,बैतूल 24.2 ,नरसिंहगढ़ ( राजगढ़ ) 24.0 ,बड़ोद ( आगर-मालवा ) 24.0 ,नलखेड़ा ( आगर-मालवा ) 24.0 ,करहल ( श्योपुर ) 24.0 ,सोनकच्छ ( देवास ) 24.0 ,आगर ( आगर-मालवा ) 24.0 ,उज्‍जैन- एडब्ल्यूएस 23.0 ,शिवपुरी 22.0 ,राजगढ़ 21.2 और सीहोर-एडब्ल्यूएस में 21.0  मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

मौसम केंद्र , भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी झारखंड में चक्रवाती घेरा मध्य क्षोर मंडल में सक्रिय था।  इसके साथ ही  एक ट्रफ लाइन उत्तरी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही थी जिसके कारण पश्चिमी मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के सीहोर, राजगढ़ में अति भारी वर्षा हुई , जबकि बालाघाट ,मंडला , डिंडोरी , सिवनी , छिंदवाड़ा , बैतूल आदि में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज़ की गई। अभी भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण -पश्चिम बिहार और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास  सक्रिय है, साथ में एक ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश के बीचोबीच यानी इंदौर संभाग से रीवा संभाग तक जा रही है ,साथ में एक चक्रवाती घेरा महाराष्ट्र के ऊपर सक्रिय होने से अरब सागर से काफी नमी आ रही है , जिसके कारण इंदौर, उज्जैन, भोपाल ,नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों में हल्की से तेज़ बारिश का दौर जारी है। 6 ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूरे मानसून सीजन में पश्चिमी मध्य प्रदेश के दो ज़िलों गुना और अशोकनगर  तथा पूर्वी मध्य प्रदेश के चार ज़िलों दमोह, सतना, रीवा और सीधी में  सामान्य से कम बारिश हुई है , जबकि प्रदेश के शेष ज़िलों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा हो चुकी है।

Advertisement
Advertisement

पूर्वानुमान –  मौसम केंद्र ने 24  सितंबर की प्रातः 8 :30  बजे तक का मौसम का जो पूर्वानुमान  बताया है , उसके अनुसार नर्मदापुरम, सीहोर, छिंदवाड़ा, हरदा, खंडवा और बैतूल ज़िलों में कहीं -कहीं भारी से अति भारी (64.5  मिमी से 204.4  मिमी ) वर्षा होने की संभावना है।  इन ज़िलों के लिए ऑरेंज  अलर्ट जारी किया गया है। जबकि शाजपुर, भोपाल, इंदौर, रायसेन, भिंड, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, मंडला , डिंडोरी, बालाघाट, देवास, नरसिंहपुर एवं सिवनी ज़िलों में कहीं -कहीं मध्यम से भारी वर्षा ( 50 से 155.5 मिमी ) होने की संभावना है। इन ज़िलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी ज़िलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ वज्रपात संभावित है। आज 23 सितंबर के नक़्शे में गहरा नीला रंग 60 % से इससे अधिक वर्षा, हल्का नीला रंग 20 % से अधिक लेकिन  60 % से कम वर्षा ,हरा रंग  -19 से +19  % तक सामान्य वर्षा, लाल रंग  -20 से -59 % वर्षा, पीला रंग – 60 से -99 % वर्षा और ग्रे रंग -100 % अर्थात अवर्षा का संकेत है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement
Advertisement