प्राथमिकता सूची में चयनित आवेदक ही अभिलेखों का सत्यापन कराएं
16 सितम्बर 2022, इंदौर: प्राथमिकता सूची में चयनित आवेदक ही अभिलेखों का सत्यापन कराएं – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय , भोपाल द्वारा वर्ष 2022-23 में कस्टम हायरिंग केंद्रों की लॉटरी उपरांत प्राथमिकता सूची पोर्टल पर कल जारी कर दी गई। जिसमें इंदौर जिले में सामान्य श्रेणी में 38 ,अजा 2 और अजजा वर्ग के 1 को प्राथमिकता सूची में चयनित किया गया है।
कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि वर्ष 2022-23 में कस्टम हायरिंग केंद्रों के लिए अभिलेखों के सत्यापन हेतु दिनांक 15-16 सितंबर को केवल वही आवेदक सम्बंधित कृषि यंत्री कार्यालय में जावें, जो लक्ष्य अनुसार प्राथमिकता सूची में चयनित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इंदौर संभाग के इंदौर ,झाबुआ ,अलीराजपुर ,धार ,खरगोन, बड़वानी और बुरहानपुर जिलों में 15 सितंबर तथा देवास , शाजापुर , आगर मालवा,उज्जैन, रतलाम ,मंदसौर एवं नीमच जिलों में 16 सितंबर को अभिलेखों का सत्यापन होगा। इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों के आवेदक संभागीय कृषि यंत्री ,इंदौर के नाम से धरोहर राशि का बैंक ड्राफ्ट बनाएं और कार्यालय 303, सेटेलाइट बिल्डिंग ,कलेक्ट्रेट भवन, इंदौर से संपर्क करें। फोन 0731 -2368440
महत्वपूर्ण खबर: पैक्स से सभी किसानों को मिलेगा उवर्रक, सहकारिता विभाग ने जारी किए निर्देश
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )