राज्य कृषि समाचार (State News)

कटनी में  3 एवं 4 जून को कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा

31 मई 2024, कटनी:  कटनी में  3 एवं 4 जून को कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा – लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना कार्य के सुचारू संचालन एवं संपादन हेतु प्रशासनिक आधार पर फल -सब्जी मंडी को 4 जून तथा कृषि उपज अनाज दलहन तिलहन की घोष नीलाम का कार्य 3 एवं 4 जून को दो दिवस बंद रखा गया है।

कृषि उपज मंडी समिति कटनी के सचिव  श्री के.पी. चौधरी  ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना संबंधी गतिविधियों के  संचालन के मद्देनजर  3 एवं 4 जून को दो दिवस तक कृषि उपज  मंडी प्रांगण कटनी बंद रहेगा। सचिव श्री चौधरी कृषकों से उक्त दो दिवसों में उपज विक्रय हेतु मंडी प्रांगण कटनी में नहीं लाकर असुविधा से बचने की अपील की है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements