कटनी में 3 एवं 4 जून को कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा
31 मई 2024, कटनी: कटनी में 3 एवं 4 जून को कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा – लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना कार्य के सुचारू संचालन एवं संपादन हेतु प्रशासनिक आधार पर फल -सब्जी मंडी को 4 जून तथा कृषि उपज अनाज दलहन तिलहन की घोष नीलाम का कार्य 3 एवं 4 जून को दो दिवस बंद रखा गया है।
कृषि उपज मंडी समिति कटनी के सचिव श्री के.पी. चौधरी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना संबंधी गतिविधियों के संचालन के मद्देनजर 3 एवं 4 जून को दो दिवस तक कृषि उपज मंडी प्रांगण कटनी बंद रहेगा। सचिव श्री चौधरी कृषकों से उक्त दो दिवसों में उपज विक्रय हेतु मंडी प्रांगण कटनी में नहीं लाकर असुविधा से बचने की अपील की है।